
सांसद हेमा मालिनी ने किया जवाहर बाग में पौधारोपण
मथुरा। सांसद हेमा मालिनी ने शनिवार को जवाहर बाग में पौधरोपण किया। लोगों से ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की अपील की। सांसद हेमामालिनी ने कहा की प्रधानमंत्री मोदी की मुहिम है कि एक वृक्ष मां के नाम लगाना चाहिए। वह मां अपनी हो, देवी मां हो या फिर भारत मां। सभी लोगों को एक-एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए। सांसद ने कहा कि लगातार बिल्डिंग बनती जा रही हैं। वृक्ष, वन खत्म होते जा रहे हैं। इस तरह से प्रकृति बिल्कुल नष्ट हो जाएगी। जरूरी है कि सभी लोगों को अपने जीवन में एक-एक वृक्ष लगाना चाहिए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम एक वृक्ष मां के नाम से जुड़ना चाहिए। ध्यान रखना चाहिए की पेड़ हम लोग सही जगह पर लगाए। ऐसी जगह पर न लगाए की वहां रोड का निर्माण होने वाला हो, जिससे पेड़ नष्ट हो जाएगा।