वन स्टॉप शापिंग मायरा का आयोजन

 

 

मथुरा ।  रोटरी जैस्मिन ने महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करते हुए त्योहार के अवसर पर खरीदारी को सुगम बनाने के लिए वन स्टॉप शोपिंग प्रदर्शनी मायरा का आयोजन किया गया। जैस्मिन की सदस्यों के अलावा स्थानीय होटल में आयोजित इस प्रदर्शनी में दिल्ली जयपुर लखनऊ गुडगाँव फि रोजाबाद आगरा आदि शहरों के भी स्टाल्स लगाये गये।

मुख्य अतिथि सांसद हेमा मालिनी और विशिष्ट अतिथि मीरा मित्तल ने दीप प्रज्ज्वलन कर इसका शुभारंभ किया। जैस्मिन की अध्यक्ष गौरी मित्तल ने बताया कि मथुरा में महिला उद्यमियों की बढ़ती संख्या और उनके काम के प्रति जुनून ने उन्हें इस आयोजन की प्रेरणा दी। चार्टर प्रेसिडेंट ऋतु जिंदल ने

आयोजन को सफल बनाने में चार्टर सेक्रेटरी पूजा अग्रवाल के साथ मिलकर मेहनत की। प्रदर्शनी की कॉर्डिनेटर नीतू बंसल और स्मिता अरोड़ा ने आये हुए सभी लोगो का स्वागत किया। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष रुचि अग्रवाल, सेक्ट्री कृष्णांगी अग्रवाल, कोमल अग्रवाल, निकिता तायल, ऋचा अग्रवाल, करिश्मा बेरीवाल, शिखा अग्रवाल, तनहा अग्रवाल, श्रुति गोयल, पूजा गोयल, डॉ आरती गुप्ता, डॉ प्रीति गोयल आदि उपस्थित रहे । मायरा में विशिष्ट अतिथि आई. एफ. एस ऑफिसर श्वेता बंसल, अलका उपमन्यु स्पेशल डी जी.सी पॉस्को कोर्ट, प्रसिद्ध रिडियोलॉजिस्ट डॉ रूपा गोपाल और रोटरी की प्रथम महिला रुचि अग्रवाल ने सभी के प्रयासों की सराहना की।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]