योगी के राज में क्रूरता की शिकार गायें

 

 

गोवर्धन। गायें  की ऐसी हालात होगी। शायद कोई कल्पना नहीं कर सकता। यदि आपको गायों की दयनीय हालत देखनी है तो गोवर्धन ब्लॉक के नगला बर स्थित गौशाला चले जाइए। – यहांगायों की हालत देखकर हर किसी का कलेजा फट पड़ेगा। यहां भूख से तड़प- तड़प कर गाय सूख रही और दम तोड़ रही है। किसी की आंख में नुकीली चीज मारी जा रही है। वायरल वीडियो इस – गौशाला में रहने वाली गायों पर हो रहे – क्रूरता की कहानी बयां कर रही है। योगीराज श्रीकृष्ण होते तो उनको भी अपनी प्रिय गायों की हालत देखकर अचंभित

होना पड़ता। ब्रज में उनकी प्रिय गायों की यह हालत हो रही है तो अन्य शहरों में क्या अपेक्षा की जा सकती है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गायों को पालने वालों को सरकारी योजना दे रखी हैं, लेकिन इस योजना का गायों को लाभ मिल रहा है या नहीं। उसको देखने वाला इस जिले में शायद कोई नहीं है। इसी का परिणाम है कि गायों की बेकदरी हो रही है। गोवर्धन ब्लॉक के नगला बर स्थित गौशाला से आई वीडियो को यदि प्रशासनिक अधिकारी देख लें तो खुद ही उनके मुंह से निकल पड़ेगा कि यहां तो निर्दयी लोगों के हाथों में गौशाला है।

गायों की देखभाल करने वाला कोई नहीं हैं। कीचड़ के दल-दल में गाय इधर से उधर विचरण कर रही है। कई गाय मरी पड़ी है। एक गाय के आंख से खून निकल रहा है। प्रतीत हो रहा है कि किसी ने उसकी आंख में नुकीली चीज मारी है। दर्दनाक दास्तां वाली वीडियो वायरल हुई, लेकिन यह किसी अधिकारी ने देखी नहीं, यदि किसी ने देखी भी होगी तो नजरअदांज कर दिया गया है। वजह है कि इस समय जिले के क्या मंडल के अधिकारी गोवर्धन में है और नगला बर भी गोवर्धन में है। पर इन अधिकारियों में से किसी को नगला बर की गोशाला में जाने तक का समय नहीं है। इस संबंध में पशुधन अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]