
हिंदू महासभा ने गोवर्धन मेला में अश्लील नृत्य रुकवाने की जिलाधिकारी से की मांग
मथुरा। अखिल भारत हिंदू महासभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित संजय हरियाणा ने गोवर्धन पूजा में जो ऐतिहासिक लखखी मुडिया मेले नाम से भी जाना जाता है । जो सरकारी मेला है उस मेले में मुड़िया संत अपने मुंडन कराकर, धार्मिक रीति रिवाज से भजन कीर्तन करते हुए,मुड़िया शोभायात्रा निकालते हैं।करोड़ों श्रद्धालु देश-विदेश से आकर गोवर्धन जी की परिक्रमा करते हैं। ऐसे धार्मिक मेले में अश्लील नृत्य की अनुमति दिए जाने से मथुरा जिले के सभी सनातनी और संतों में रोष व्याप्त हो गया है।
संजय हरियाणा ने बताया हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज के अनुसार भी सनातन धर्म की रक्षा करना सभी सनातनियों का अधिकार है। गलत लोगों को सजा मिले। भविष्य में किसी को परमीशन न दी जाये, मौखिक यह भी कहा कि कुछ समय पूर्व दाऊजी महाराज मंदिर के कार्यक्रम में भी इस प्रकार की अश्लील नृत्य की परमिशन दे दी गई उसके बाद अखिल भारत हिंदू महासभा ने शिकायत की थी तब उसे परमिशन को रद्द किया गया ।
ऐसा आस्था से खिलवाड़ बार-बार किया जा रहा है ,साथ में निवेदन किया गया कि आगे से ऐसे कार्यक्रमों की परमीशन ना हो।
हिन्दू महासभा ने जिलाधिकारी महोदय से और तुरंत ऐसे अश्लील नृत्य पार्टी, जो आर्य ट्रेडिंग कंपनी फरीदाबाद की पार्टी है। इसकी अनुमति को रद्द कर, आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी अखिल भारत हिन्दू महासभा ने की है। मांग करने वालो में पंडित संजय हरियाणा,मनीष गुप्ता एडवोकेट, ज्योति चतुर्वेदी, सुधीर शर्मा एडवोकेट, सत्यम चतुर्वेदी एडवोकेट उपस्थित रहें।