
नगर आयुक्त ने जन सुनवाई में किया डेढ़ दर्जन शिकायतों का निस्तारण
मथुरा । प्रदेश के नगर विकास मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा के निर्देश पर जन शिकायतों को लेकर प्रभावी ढंग से कार्रवाई किए जाने के लिए सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को शुरू किए गए ‘संभव’ संतुष्टि एवं समृद्धि के अंतर्गत जन शिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण हेतु नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा जनरलगंज स्थित नगर निगम सभागार में जनसुनवाई की गयी। जनसुनवाई में नगर निगम मथुरा- वृन्दावन में करीब दो दर्जन शिकायत प्राप्त हुयी जिनमें 15 शिकायत सफाई से संबंधित थी।
उक्त शिकायतों का निस्तारण टीम को भेजकर तत्काल करा दिया गया शेष लंबित 7 शिकायतों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। नगर आयुक्त ने निगम के अधिकारियों
को निर्देशित किया है कि जन सुनवाई में दर्ज शिकायतो का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत हर हाल में कर दें। जनसुनवाई में अपर नगर आयुक्त रामजीलाल अनिल कुमार सहायक नगर आयुक्त राकेश कुमार त्यागी श्रीमती कल्पना सिंह चौहान अधिशासी अभियंता मोद नारायण झा सिविल मुख्य कर निर्धारण अधिकारी नरेन्द्र यादव आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।