कारगिल दिवसः वीर जवानों की कुर्बानी को किया याद

 

 

मथुरा। 11 यूपी ने वाहिनी एनसीसी के कमान वं अधिकारी कर्नल रजत पाण्डेय के ईनिर्देशन में के. आर. पीजी कॉलेज, मथुरा में कारगिल विजय दिवस का रजत जयंती महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महाविद्यालय में प्रोजेक्टर के माध्यम से कैडेटों को कारगिल ऑपरेशन से सम्बन्धित पूरी कार्यवाही लघु फिल्मों के माध्यम से दिखाई गई। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डा.) प्रवीण कुमार अग्रवाल द्वारा कारगिल ऑपरेशन की वीर गाथाओं को बताते हुए कहा कि कारगिल जिला

(कश्मीर) में कब्जाई भूमि को भारतीय सेना ने लगभग 60 दिनों के अथक संघर्ष के बाद पुनः हासिल किया तथा वीर जवानों की कुर्बानी को श्रद्धांजलि, नमन एवं सलाम करते हैं एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट कपिल कौशिक ने एनसीसी कैडेटों को जंग की वीर गाथाओं को बताते हुए हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आगे जरूरत पड़ने पर आप भी अपने स्तर से देश सेवा में अपनी अहम भूमिका निभाए। प्रेजेंटेशन शो के दौरान प्रोफेसर चिंतामणि देवी, डा. प्रमोद पाल सिंह, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी एवं असिस्टेंट

 

चीफ प्रॉक्टर डा. अशोक कुमार कौशिक और डा. नवीन अग्रवाल, डा. ममता रानी कौशिक, डा. शिव कुमार मौर्य, महेश, देश दीपक, हीरालाल, प्रवेश आदि मौजूद रहे। कैडेट निहारिका और कुमकुम ने जोश भर देने वाले अपने उद्बोधन से माहोल में उमंग भर दी।

कैडेट दिव्यांश वाष्र्णेय, कृष्णकांत चौधरी, कन्हैया शर्मा, मनीष, उमेश मिश्रा, कान्हा, कुलदीप, तनीषा पांडे, दीप्ति, खुशी, मोहिनी चतुर्वेदी, प्रीति, दुर्गा, रेनू इत्यादि लगभग 30 कैडेटों ने भी सहभागिता की ओर देशभक्ति से ओत प्रोत नारे लगाए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]