शहीदों के परिवारों का किया सम्मान

 

 

मथुरा ।  भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगरद्वारा कारगिल विजय दिवस की 25 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में दूसरे दिन शहीद परिवार सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जिसका शुभारंभ विधायक श्रीकांत शर्मा ने किया। उन्होने शहीदों परिवारों को शाल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विधायक ने कहा कि आज आज हम अपने वीर सैनिकों की वजह से सुरक्षित हैं। पूरी दुनिया का कोई भी देश हमारी तरफ आँख उठा कर नही देख सकता। हर प्रतिकूल परिस्थिति में भी ये वीर जवान देश की रक्षा में दिन-रात डटे रहते हैं और देश के लिए बलिदान से भी पीछे नही हटते। इस दौरान शहीद लांस नायक कृष्ण कुमार, रवींद्र कुमार, हवलदार रामबाबू, चंदन सिंह लांस नायक, बबलू सिंह के परिवारीजनों के अलावा पूर्व सैनिकों में सूबेदार योगेन्द्र कुमार, राजवीर सिंह, भगवान सिंह, सुरेंद्र कुमार शर्मा, महेंद्र प्रताप, कप्तान सिंह, बच्चू सिंह, सत्यभान सिंह, तेजपात सिंह, ओपी सारस्वत, किशन सिंह, ओमवीर सिंह, वीरेश चौधरी,

जिला अध्यक्ष यज्ञदत्त कौशिक ने कहा कि ये विजय दिवस पर दूसरा कार्यक्रम हैं जो शहीदों को समर्पित हैं। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में कैप्टन अमर सिंह, डा. रमा शंकर पांडेय, राम रतन चौधरी, राजीव राज पाठक, विनोद भारद्वाज पार्षद, धर्मेश चौधरी मौजूद रहे। संचालन डीएन गौतम ने और आभार नितिन

जगवीर सिंह, राजाराम, विरेन सिंह, मुकुट पाल आदि उपस्थित रहे। कौशिक, यतेन्द्र फौजदार ने व्यक्त किया। जिला मीडिया प्रभारी नवीन चौधरी एडवोकेट ने विस्तृत कार्यक्रम की अध्यक्षता करतेजानकारी दी। कार्यक्रम में पुष्पेंद्र सिकरवार, अभय रावत, कुलदीप पाठक, रविंद्र गुर्जर, गोविंद शर्मा, पीयूष शर्मा, हेमंत कौशिक, दिनेश शर्मा, निखिल गर्ग, अंकुर देवा प्रधान, प्रशांत चतुवेर्दी, ओंकार सिंह, यश गौतम, प्रवीण छोंकर, विपिन चैहान, पार्षद मुनेश दीक्षित आदि मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]