
सेवायायत मुकुट मुखारविंद मानसी गंगा की एक करोड़ की धनराशि लेकर फरार
मथुरा।गोवर्धन मंदिर मुकुट मुखारविंद मानसी गंगा गोवर्धन के ठेकेदार दीपचंद शर्मा उर्फ दीपू मंदिर की ठेका की करीब एक करोड़ की रकम को बैक में जमा करने की जगह धनराशि को लेकर फरार हो गया। वहीं जानकारी देते हुए मंदिर के सहायक प्रबंधक विनोद कौशिक ने थाना गोवर्धन में रिपोर्ट दर्ज कराई । पुलिस जांच में जुटी हुई है