पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्रों का एसएसपी ने किया निरीक्षण

 

 

मथुरा। जनपद में 23 अगस्त से शुरू होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा पुलिस के कड़े पहरे में 21 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। पुलिस ने निष्पक्ष और शांति पूर्ण परीक्षा के लिये सभी तैयारी पूर्ण कर ली है। बुधवार सुबह एसएसपी शैलेश पांड़े ने सीसीटीवी कंट्रोल रूम और स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर व्यवस्था को परखा। एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि 21 सेक्टर, 21 स्टेटिक, तीन जोनल मजिस्ट्रेट प्रशासन ने तैनात, प्रत्येक केंद्र पर इनके साथ पुलिस भी तैनात रहेगी। केंद्र पर्यवेक्षक (पुलिस) केंद्रों पर सीसीटीवी न अन्य सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गयी है। आज सभी केंद्रों की कोने-कोने की चेकिंग कर देखा जाएगा कि कहीं कोई मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तु तो नहीं छिपाई गई है। साथ ही सीटिंग प्लान भी तैयार कर लिया गया। परीक्षा के समय केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक, प्रभारी व कार्यदायी संस्था के कर्मी के अलावा अन्य किसी व्यक्ति के पास फोन नहीं रहेगा। केन्द्र के अन्दर नियुक्त किसी भी कर्मचारी के पास फोन नहीं होगा। केन्द्र प्रभारी सभी कर्मियों के मोबाइल इत्यादि को सुरक्षित रखने की व्यवस्था करायेंगे। प्रवेश के समय अभ्यर्थियों की सघन तलाशी हेंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर (एचएचएमडी) से होगी। परीक्षा पूर्ण होने तक किसी भी दशा में अभ्यर्थियों एवं कर्मियों को परीक्षा केंद्र से बाहर नहीं जाने दिया जाएगा।जनपदीय कंट्रोल रूम में लगे कर्मचारी लगातार कैमरों से केंद्रों की गतिविधि पर नजर रखेंगे।लगभग 30 हजार अभ्यर्थी इन केंद्रों पर सिपाही भर्ती के लिए ऑफलाइन लिखित पुनः परीक्षा देंगे। 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को प्रत्येक तिथि पर दो पालियों में परीक्षा होगी। इसमें पहली पाली सुबह दस से 12 बजे और दूसरी शाम को तीन से पांच बजे की होगी।खुफिया पुलिस सादा वर्दी में केंद्रों के बाहर तैनात रहेगी। निरीक्षण के दौरान परीक्षा नोडन अधिकारी एसपी सिटी अरविन्द कुमार मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]