
राया में धूमधाम से निकली बाबा खाटू श्याम की निशान पदयात्रा
मथुरा। राया में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में कस्वे में श्री खाटू श्याम मित्र मंडल के तत्वावधान में बुधवार को सादाबाद रोड स्थित बाबा खाटूश्याम मंदिर से भव्य निशान यात्रा धूमधाम के साथ निकाली गयी जगह। जगह निशान यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया।
निशान यात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर हाथरस मार्ग कटरा बाजार रेतिया बाजार मांट रोड मथुरा मार्ग होते हुए मंदिर पर जाकर समाप्त हुयी। यात्रा में नासिक का बेंड वीर बजरंगी खाटूश्याम का डोला आदि झांकियां आकर्षण का केंद्र
रहा। जगह जगह लोगो ने पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर काफी संख्या में महिलाएं श्याम प्रेमी बाबा खाटू नरेश की जयकारे लगाते हुए साथ चल रहे थे। प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार
अग्रवाल भूपेश अग्रवाल प्रतुल गंगल विशाल पाराशर योगेश गोयल शौरभ अग्रवाल मुकेश अग्रवाल योगेश अग्रवाल पवन गोयल एड कृष्णा गर्ग मयंक अग्रवाल सागर शर्मा पुनीत चौबे कुलदीप बंसल संजय बंसल कपिल गर्ग हर्ष गर्ग कपिल उपमन्यु आदि मौजूद रहे।