
राधाष्टमी मेले को लेकर प्रशासन अलर्ट, डीएम एसएसपी ने लिया जायजा
मथुरा। बरसाना में ब्रज की आराध्य राधारानी के जन्मोत्सव कार्यक्रम आगामी 11 सितंबर को देश भर में मनाया जाएगा। श्रीधाम बरसाना में राधा अष्टमी के आयोजन को लेकर डीएम एसएसपी ने मंदिर के आसपास पूरे मेला क्षेत्र का पैदल निरीक्षण कर अधीनस्थों को व्यवस्थायें सुचारू रखने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। राधारानी के जन्म महोत्सव को देखते हुये पूरे मेला क्षेत्र को सात जोन और 16 सैक्टरों में विभाजित किया जायेगा। बरसाना क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से
52 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे। स्थानीय लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह और एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने सेवायतों के साथ बैठक कर पूरे कार्यक्रम पर विचार विमर्श किया। कहा कि दर्शनार्थियों का प्रवेश पुरानी सीढियो से होगा, जबकि परिक्रमार्थी पूरे ब्रहांचल पर्वत की परिक्रमा देने के बाद राधारानी मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे। जिलाधिकारी और एसएसपी ने कहा कि मंदिर जाने वाले बुजुर्गों के लिए विकल्प रास्ता बनाया जाएगा।
मेला क्षेत्र में 48 पार्किंग स्पेस और 46 बैरियर लगाए जाएंगे। वहीं पूरे मेला परिसर को सीसीटीवी कैमरे की नजर रखने के लिए 52 स्थानों पर कैमरे लगाए जाएंगें। जिसमें 29 जगहों पर अस्थायी और 23 जगहों पर स्थायी कैमरे लगाए जा रहे है। परिक्रमा देने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश करने के लिए पूरी ब्रह्मन्चल पहाड़ी की परिक्रमा देने के बाद राधारानी गेट से पुनः प्रवेश करना होगा। सुबह चार बजे होने वाले जन्मोत्सव और अभिषेक के दर्शन एक घंटे के लिये निर्धारित किये गये हैं।