
प्रशिक्षु सीओ का हुआ भावभीनी विदाई समारोह
मथुरा । थाना मांट पर प्रशिक्षु सीओ आंचल चौहान का विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
थाना मांट के सभी पुलिसकर्मियों ने सीओ आंचल चौहान को स्मृति चिन्ह भेंट कर भावभीनी विदाई की। सीओ आंचल सिंह ने कहा कि वह थाना मांट पर दो महीने रही हूँ और मांट क्षेत्र से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है अगर निष्ठा एवं समर्पण हो तो सभी कार्य सहज हो जाता है। एसडीएम आदेश कुमार एवम्
सीओ मांट गुंजन सिंह ने प्रशिक्षु
सीओ द्वारा किए कार्यों की सराहना की। इस मौके पर राजीत शैलेश सिंह संजीव मिश्र सोनवीर सिंह राहुल अग्रवाल पप्पू मनोज गोयल भुवनेश दीक्षित सोहनवीर सिंह राकेश सिंह प्रीतम सिंह रमाकान्त
मिश्र प्राची चौधरी शिवम् चाहर कपिल प्रदीप रूबी सिंह रोशनी रजनी मुकेश कुमार विजय यादव रामकुमार सिंह इन्द्रपाल सिंह संजीव संजय मलिक अंकित कुमार नौशाद अहमद बीजेद्र सिंह पिंटू सिंह आदि मौजूद रहे।