
इंदिरापुरम कॉलोनी मे धर्म परिवर्तन कराने वालों को पुलिस किया
मथुरा।थाना हाईवे की सतोहा पुलिस चौकी इलाके की इंदिरापुरम कॉलोनी में सत्संग के बहाने लोगों का धर्म परिर्वतन कराए जाने की खबर पर वहां पहुंचे हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने दो लोगों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। सत्संग स्थल से बड़ी संख्या में बाइबिल और धार्मिक साहित्य मिला।
बताया गया कि इंदिरापुरम कॉलोनी में हिंदू समाज की महिलाओं को सत्संग के नाम पर ईसाई धर्म में परिवर्तन कराए जाने की सूचना हिंदूवादी संगठन के लोगों को लगी। काफी संख्या में संगठन के लोग वहां पहुंच गए। वहां पर 25 से 30 महिलाएं सत्संग में भाग लेती हुई मिली। इन महिलाओं को खाद्य सामग्री भी दी जा रही थी। धर्म परिवर्तन कराने का काम दो मकानों पर चलाया जा रहा था। हिंदूवादी संगठनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में धर्मपरिवर्तन कराने वाले दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इसके साथ ही वहां से बड़ी संख्या में ईसाई धर्म से जुड़ी पुस्तकें और बाइबिल आदि बरामद हुई है। हिंदू संगठनों का आरोप है कि हिंदूओं का धर्म परिर्वतन कराया जा रहा था। इस संबंध में सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा का कहना है कि इस मामले में पूछताछ की जा रही है।
इस अवसर चंद्रशेखर सेठी छाया गौतम राकेश गोपाल त्यागी विष्णु चौहान कृष्णा अभय आकाश अभिषेक हेमन्त भारद्वाज गौरव विमल हर्ष गोला देव प्रधान सचिन एंड अधिक संख्य मै हिंदुवादी लोग उपस्थित राहे