ठाकुर बद्रीनाथ मंदिर पर आज भजन संध्या कीर्तन और इत्र का किया गया अभिषेक, भक्तों में खुशी की लहर

 

 

 

मथुरा।  ठा.बद्रीनाथ जी मंदिर भूतेश्वर पर जो अति प्राचीन मंदिर था कुछ दिनों पूर्व एक साइड के शिव परिवार मंदिर को तोड़कर उसकी मूर्तियां तोड़ दी गई थी ।

भक्तों द्वारा शनिवार भजन संध्या का कार्यक्रम रखा गया जिसमें भजन संध्या के समय पर जब लोग पहुंचे तो वहीं शिवजी के शेषनाग की मूर्ति जो गेट के पास टूटी हुई थी उसी के पास ताले की चाबी वहां लोगों को मिली। लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई सभी ने भगवान बद्रीनाथ जी महाराज का आभार व्यक्त करते हुए इसे ठाकुर जी की कृपा बताया।

भजन कीर्तन का आयोजन भावना शर्मा व ज्योति चतुर्वेदी द्वारा रखा गया था। भजन कीर्तन के उपरांत ठाकुर जी का अभिषेक सभी संगठनों के लोगों द्वारा इत्र द्वारा अभिषेक करके और प्रसाद लगाकर फूलमाला पहनकर किया गया । ठाकुर श्री जी बाबा मंदिर के सेवायत रमाकांत गोस्वामी आचार्य और पंडित संजय हरियाणा द्वारा पूजा अर्चना कर अभिषेक की शुरुआत की गई । भूतेश्वर के व्यापारी वर्ग और सर्व समाज के लोग भी बड़ी संख्या में भाव उपस्थित थे सभी ने भगवान का जयकारा लगाकर अभिषेक में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और भगवान का पूजन किया।

इस अवसर धनेश दत्त चतुर्वेदी, संजय पंडित पाराशर ,पंडित संजय हरियाणा ,पंडित राजेश अग्निहोत्री, आचार्य रमाकांत गोस्वामी, वंदना सक्सेना, भावना शर्मा, संगीता सारस्वत ,मोनिका भटनागर ,रुचि सक्सैना, विष्णु पहलवान, प्रताप उपाध्याय ,जय भगवान ,नीतीश चौधरी ,नितिन चौधरी ,ज्योति चतुर्वेदी, वीना ठाकुर, मीनाक्षी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। भक्त भी सैकड़ो की संख्या में वहां उपस्थित थे।

ब्रज विकास तीर्थ ,दीन ही दीनानाथ संस्था, श्री राधा रोटी कपड़ा बैंक, अखिल भारत हिंदू महासभा ,नवचेतन एक आवहन, भारत तिब्बत सवनमय संघ ,बज यातायात जन जागरूकता समिति के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे सभी लोगों ने मिलकर ठाकुर जी की पूजा अर्चना की उसके उपरांत एक कमेटी का गठन करने पर विचार किया गया जिसमें तय हुआ कल भक्ति भाव और धूमधाम से ठाकुर जी का अभिषेक सुबह 8 बजे किया जाएगा । सभी ठाकुर बद्रीनाथ भगवान के भक्तों से अपील की गई। ज्यादा से ज्यादा संख्या में रविवार ठाकुर बद्रीनाथ भगवान के अभिषेक में उपस्थित होकर ठाकुर सेवा करें।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]