मथुरा में नही थम रहा हरे पेड़ों का कटान, शिवाशा इस्टेट के निकट भूमाफियाओं ने पेड़ो को काटकर सबूत मिटाए

 

मथुरा। जनपद में भूमाफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं सरकारी भय के साथ साथ एनजीटी के आदेशों की लगातार धज्जियां उड़ाई जा रही है, बन विभाग और मथुरा जिला प्रशासन इन सब बातों से बेखबर अनजान बना है या अनजान बने रहने का नाटक कर रहा है ये समझ से परे है।

मथुरा जिलाधिकारी जाने किस कारण मोनी बाबा की भूमिका निभा रहे है ये मथुरा जनपद मै लगातार भूमाफिया उनके कार्यकाल में बढ़ी बढ़ी घटनाओं को अंजाम दे कर उनकी कार्यप्रणाली को दागदार बनाने पर तुले हुए है।

 

भूमाफियाओं द्वारा चंद्रलेखा कॉलोनी व महाराज ग्रुप के सामने बम्बा के बराबर सतोहा पालीखेड़ा रोड पर एक भू भाग पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिस कुछ भूमि सरकारी है उसे पर भी कब्जा किया जा रहा है पर कथाकथित लोगों का कहना है कि उक्त जमीन पर कुछ समय पहले तक दर्जन भर से अधिक छायादार और फलदार हरे पेड़ खड़े हुए थे जो भूमाफियाओं द्वारा रातों रात साफ कर दिए कथाकथित लोगों का कहना है प्रशासन चाहे तो मिट्टी को हटा कर कटे अवशेष देख सकती है, कुछ लोग तो यहां तक भी कर रहे है कि उक्त भू भाग पर कुछ दिनों पहले भगवान हनुमान जी का मंदिर भी मौजूद था जो अब उक्त भू भाग से नदारत है, उक्त भू भाग के समीप से बम्बा के बराबर नाला भी था जिसे भूमाफियाओं द्वारा बंद कर अपनी जमीन मै मिला लिया लोगों का कहना है उक्त भू भाग काफी समय से विवादित पड़ा हुआ था जिसका बाद मथुरा न्यायालय में विगत 15 सालों से चलता आ रहा है , जिस पर रातों रात इतनी बड़ी संख्या मै पेड़ों को काटकर मंदिर को तहस नहस कर कब्जा किया जा रहा है, जव मामला संज्ञान मैं आया तो भूमि मालिको से संपर्क करना चाहा पर संपर्क नही हो सका और निर्माण कार्य स्थल पर कार्यरत लोग कुछ बताने को तैयार नहीं थे।

मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण वैसे तो मथुरा मैं छोटी छोटी जगहों पर पहुंच कर अवैध कार्यवाही को जमीदोज करता रहता है शहर की पॉश कालोनी के निकट इस तरह का अवैध निर्माण किया जा रहा है जिसकी खबर सुध तक नही ले रहा हैं लोगों का कहना है दलालों के माध्यम से विभाग को साध दिया गया है जिसके कारण भूमाफिया विना किसी संकोच के अपनी कार्यवाही को धड़ल्ले से अंजाम देने मै लगे है।

  • *बॉक्स वर्जन*

 

 

अखिल भारत हिन्दू महासभा के उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित संजय हरियाणा ने कहा मथुरा में हर क्षेत्र में अधिकारी काम ईमानदारी से नहीं करना चाहते। हर क्षेत्र में भष्ट्राचार है। वन विभाग के अधिकारियों का मथुरा में धयान नहीं है लगातार पेड़ों का कटना ही बताता है कि कौन अपने काम के प्रति ईमानदार है। पुलिस भी किसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज नही कर रहीं, विकास पाधिकरण भी आंख मूंद कर बैठा है कालोनी कट रही है। सरकारी जमीन को बेचने वाली जमीन को अपनी जमीन में मिला लेने पर भी नगर निगम भी अपने रास्ते और जगह को नहीं बचा रही है। हर विभाग केवल और केवल पैसे कमाने में लगे हैं। ऐसे भूमाफियायो के खिलाफ कार्रवाई हर विभाग से होनी चाहिए। अखिल भारत हिन्दू महासभा जिलाधिकारी महोदय से मिलकर सभी विभागों की शिकायत कल करेगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]