विपक्षी नेताओं के दमन पर भाकपा माले ने किया प्रदर्शन

 

 

मथुरा । भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माले) जिला कमेटी के तत्वावधान में योगी सरकार के खिलाफ राज्य व्यापी विरोध प्रदर्शन में जमकर जोशीले नारे लगाये।

पार्टी के राज्य स्थायी समिति सदस्य कामरेड नशीर ने कहा कि पार्टी के जनप्रिय एवं आंदोलनकारी नेताओं के खिलाफ प्रदेश में सरकार की दमनकारी नीति चल रही है। उनके खिलाफ झूठे मुकदमे कायम कर जेलों में डाला जा रहा हैजिसे किसी भी कीमत पर वर्दाश नहीं किया जायेगा। बाद में एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल के नाम सौंपा गया। जिसमें कहा गया है कि सीतापुर में हरगांव से निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, भाकपा (माले) के राज्य स्थायी समिति सदस्य व पार्टी के जिला सचिव तथा अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूरसभा (खेग्रामस) के राष्ट्रीय पार्षद कामरेड अर्जुन लाल को जिला बदर कर दिया गया है। इसी तरह लखीमपुर खीरी में

साकपा माल सब्रा अखिल भारतीय किसान महासभा के नेता और भाकपा (माले) की उत्तर प्रदेश राज्य समिति के सदस्य कामरेड रामदरस हार्ट के गंभीर मरीज हैं।

 

उन्हें दशकों पुराने फर्जी मुकदमे 19 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया गया है जब वह जिले में होने वाले किसान सम्मेलन के कार्यक्रम का प्रचार कर रहे थे। पार्टी ने सरकार के इस जन प्रिय विपक्षी नेताओं के दमन के खिलाफ अपना कड़ा विरोध प्रकट करते हुये कामरेड अर्जुन लाल के जिला बदर करने के अन्यायपूर्ण आदेश को रद्द करने और कामरेड रामदरश की अविलंव रिहाई की मांग की। विरोध प्रदर्शन में शिवकुमार व उत्कर्ष चतुवेर्दी, खुर्शीद अहमद, वी सी अग्रवाल, नरेन्द चौधरी, नईम शाह, बी एस अब्बास, शहवाज, करन भारती, ललित कुमार, वनवारी लाल, योगेश, अमित कुमार, नेत्रपाल, आरिफ शाह, विजय पाल सिंह, नगमा एवं नीता आदि शामिल थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]