
राष्ट्रीय स्वयंसेवकों ने मनाया संघ का स्थापना दिवस
मथुरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शिवाजी शाखा दीनदयाल नगर मथुरा द्वारा शस्त्र पूजन एवं विजयदशमी कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर में मनाया गया। कार्यक्रम शुभारंभ महानगर कार्यवाह विजय बंटा सर्राफ ने शस्त्र ( बंदूक, रिवाल्वर, तलवार, फरसा, लाठी ) पूजन किया तत्पश्चात परम पवित्र भगवा ध्वज को गुरु स्थान पर आरोहित किया। वहीं
विजयदशमी पर्व का महत्व बताते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर कार्यवाह विजय बंटा सर्राफ ने कहा कि आज का यह पर्व भारतीय संस्कृति में विशेष महत्व रखता है। शारदीय नवरात्रि की समापन भी इस विजयादशमी पर होता है। अश्विनी शुक्ल दशमी को मनाया जाने वाला यह पर्व असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है। आज ही के दिन प्रभु श्री राम ने रावण का संहार किया था । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक पूज्य डॉक्टर हेडगेवार ने भी संघ की स्थापना सन 1925 में आज ही के दिन विजयदशमी को की थी। इसलिए विजयादशमी संघ की स्थापना दिवस भी है।
कार्यक्रम के मुख्य शिक्षक नगर सह शारीरिक प्रमुख विजय शर्मा रहे। गीत सह नगर कार्यवाह गौरव जैन ने प्रस्तुत किया।
शस्त्र पूजन एवं विजयदशमी कार्यक्रम में रामदास चतुर्वेदी, रामकिशन पाठक, अजय, शाखा कार्यवाह मुकेश , अलकित ,यश अग्रवाल, भारत अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, आयुष्य सैनी, वेदांत गोस्वामी सहित अनेक स्वयंसेवक संघ की पूर्ण गणवेश काली टोपी, सफेद शर्ट, ब्राउन पेंट, काले जूते, ब्राउन मौजे,कपड़े की बेल्ट में दंड सहित उपस्थित रहे।