विजयादशमी के अवसर पर अखिल भारत हिंदू महासभा ने किया शस्त्र पूजन

 

 

मथुरा।नवरात्रि के पावन अवसर पर बरारी के श्री हनुमान बगीची मंदिर धाम में अखिल भारत हिन्दू महासभा के द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर शस्त्र पूजन किया गया। शस्त्र पूजन के दौरान मंदिर के मुख्य श्री महंत चंद्रमा दास महाराज ने विधि विधान से मंत्रो का उच्चारण करते हुए शस्त्र पूजन के महत्व के बारे में भी बताया।

कार्यक्रम में अखिल भारत हिन्दू महासभा की के जिला प्रभारी राजवीर दीक्षित और प्रचारक सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के काफी लोगो ने शस्त्र पूजन कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में उपस्थित महासभा के मुख्य वक्ताओं ने नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा के साथ-साथ शस्त्र पूजन के महत्व को भी बताया।राजवीर दीक्षित एवम

सियाराम तिवारी ने बताया कि हमारी प्राचीन हिंदू सभ्यता धीरे-धीरे लुप्त होती जा रही है मगर हिन्दू महासभा और ब्रज के संतों के द्वारा पुरानी सभ्यता को जीवित रखने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित कर समाज में अच्छा संदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार दशहरे में शस्त्र पूजन विधि विधान के अनुसार किया जाता है उसी प्रकार नवरात्रि में भी महिला सशक्तिकरण के लिए शस्त्र पूजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि आज मंदिर परिसर में सदस्यों के द्वारा विशेष रूप से तलवारे, भाला, कटारे, बंदूक सहित अन्य शास्त्रों का पूजन किया गया है जोकि महिलाओं एवम कमजोर समाज को बलशाली बनाने का प्रतीक

है शस्त्र पूजा के दौरान कार्यक्रम में सदस्यो के द्वारा मां दुर्गा की भी विशेष रूप से पूजा अर्चना की गई। शस्त्र पूजन के दौरान मौजूद सदस्य श्री महंत चन्द्रमा दास जी महाराज ब्रजक्षेत्र अध्यक्ष (गौ प्रकोष्ठ ) पं.राजवीर दीक्षित जिला प्रभारी /कार्यकारी जिलाध्यक्ष, सियाराम तिवारी जिला महामंत्री, अमित भारद्वाज जिला सचिव, मनोज यादव जिला महामंत्री युवा मोर्चा,रणधीर सिंह जिला सचिव ठा.श्याम सिंह, वीरपाल चौधरी , सुल्तान सिंह, योगेश पहलवान आदि लोग उपस्थित रहे |

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]