
गणपति पूजन के साथ हुआ रामलीला महोत्सव का आगाज
मथुरा। वृंदावन में धार्मिक नगरी में भव्य श्री रामलीला महोत्सव का आगाज मंगलवार को श्री गणपति पूजन और मुकुट पूजन के साथ विधिवत रूप से हो गया। श्री रामलीला कथा में प्रथम दिवस दर्शकों ने भगवान शिव द्वारा माता पार्वती को श्री राम की लीला श्रवण का रसास्वादन किया। श्री वृंदावन रामलीला कमेटी ट्रस्ट द्वारा रंगजी के बड़ा बगीचा में आयोजित श्री रामलीला महोत्सव का शुभारंभ वैदिक मंत्रोचार के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के चित्रपट पर पुष्पार्चन से हुआ। इसके बाद संतो के सान्निध्य में विधिवत रूप से श्री गणेश पूजन और मुकुट पूजन किया गया। पूजन के उपरांत महंत बलराम दास महाराज और महामंडलेश्वर डाक्टर आदित्यानंद महाराज ने कहा कि भगवान श्री राम की लीलाओं का हम सभी को ह्रदय से आत्मसात करना चाहिए। क्योंकि श्री राम के हर चरित्र में जीवन को सदमार्ग पर ले जाने की प्रेरणा मिलती है। पूर्व ऊर्जा मंत्री और विधायक श्री कांत शर्मा ने इस अवसर पर राघवेंद्र सरकार का पूजन किया। उन्होंने कहा कि वृंदावन रामलीला कमेटी द्वारा इस परम्परा को पुनर्जीवित रखने का जो प्रयास किया जा रहा है। वह संस्कृति रक्षा का अनुकरणीय संदेश है। इसी क्रम में आदर्श रामलीला मंडल के निर्देशक पवन देव चतुर्वेदी के निर्देशन में नारद मोह लीला का मंचन किया गया। तदोपरांत भगवान शिव द्वारा माता पार्वती को श्री राम की लीलाओं का श्रवण कराया गया। जिसका भक्तो ने भरपूर आनंद उठाया।
इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष आलोक बंसल,महामंत्री अनिल गौतम,उप मंत्री अजय अग्रवाल,संयोजक बंशी तिवारी,अलौकिक शर्मा,ठाकुर कालीचरण सिंह,आशीष सिंह,आशीष अग्रवाल,जितेंद्र राणा,शुभम अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।