कुश्ती मेला में 400 से अधिक महिला पुरुष पहलवान लेंगे भाग, इस बार मैट पर होगी प्रतियोगिता 

 

 

राज्य स्तर कुश्ती प्रतियोगिता मे जलवा बिखेरने के लिए तैयार मथुरा के पहलवान.

 

मथुरा। अखाड़े की मिट्टी में प्रतिद्वंद्वी को पटकनी देने वाले पहलवान अब यहां मैट पर भी अपना दम दिखाएंगे। जिले में पहली बार हो रही सीनियर प्रदेश स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए पहलवानों में उत्साह है। इसे लेकर विभिन्न अखाड़ों में तैयारी शुरू तेज हो गई है। 20 अक्टूबर को स्पोट्र्ट्स स्टेडियम में ट्रायल होगा। इस बार मैट पर प्रतियोगिता होगी।

 

जिला कुश्ती संघ की ओर से जिले में पहली बार तीन दिवसीय सीनियर प्रदेश स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन बीएसए कालेज में नौ नवंबर से किया जा रहा है। इसमें प्रदेश से 400 से अधिक महिला और पुरुष पहलवान भाग लेंगे। प्रतियोगिता में चयन के लिए जिले के पहलवानों का 20 अक्टूबर को जिला स्टेडियम में ट्रायल होगा। इसके लिए पहलवानों ने अखाड़ों में तैयारी शुरू कर दी है। सुबह और शाम को अखाड़ों में पहलवान एक-दूसरे से दांव-पेच लगाकर कुश्ती के गुर सीख रहे हैं। कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा व महासचिव जनार्दन सिंह ने बताया, प्रतियोगिता में 57 किलोग्राम से लेकर 125 किलोग्राम भार वर्ग के पहलवान भाग ले सकेंगे। कुश्ती ग्री-गोमन और फ्री स्टाइल में होगी। अखाड़ा गोपाल आश्रम के पहलवान हनुमान सिंह गुर्जर ने बताया, प्रतियोगिता को लेकर अखाड़े में पहलवानों ने आकर अभ्यास करना शुरू कर दिया है। अखाड़े में पहलवानों की संख्या दो दर्जन से अधिक पहुंच गई है। पहलवानों को प्रतियोगिता जीतने के लिए दांव-पेच सिखाए जा रहे हैं।

 

बॉक्स——–

वहीं पहलवान पार्षद हनुमान गुर्जर ने बताया बी एस ए कॉलेज के मैदान पर 9 नवंबर से शुरू होने वाले कुश्ती प्रतियोगिता में 400 से अधिक पहलवान का

मैट कुश्ती प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का दबदबा रहेगा। वहीं उन्होंने बताया ब्रज क्षेत्र में कुश्ती का अलग ही महत्व है। यहां पर कई खिलाड़ी सिर्फ मिट्टी में ही खेलकर देश-विदेश में नाम रोशन कर चुके हैं। वहीं उन्होंने कहा राज्य स्तरीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता मथुरा में हो रही है.इस प्रतियोगिता से मथुरा के पहलवानों के लिए राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती लड़ने के अवसर मिलेंगे. वहीं उन्होंने राजकुमार पहलवान व जनार्दन और उनकी टीम को मैं शुभकामना देता हूं कि यह सफल आयोजन रहे.

 

ब्रज केशरी हनुमान पहलवान पार्षद (कैबिनेट सदस्य )

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]