
बीडीओ ने देर रात तक ग्रामीणों के साथ चौपाल पर की चर्चा
मथुरा। चौमुहां में बहुत हो गया आराम, अब होगा काम की नीति पर प्रशिक्षु आईएएस चौमुहां बीडीओ रिंकू सिंह राही अपने साथ-साथ ब्लॉक के अधिकारियों और कर्मचारियों से काम करा रहे हैं। इसका उदाहरण बुधवार की रात देखने को मिला जहां देर रात तक क्षेत्र पंचायत कार्यालय पर अधिकारी और कर्मचारी काम करते हुए दिखाई दिए, तो वही बीडीओ रिंकू सिंह राही ने ब्लॉक की ग्राम पंचायत भोगांव में रैन बसेरा कर देर रात तक ग्रामीणों से चौपाल पर चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी।
इस दौरान उन्होंने गरीब महिला रजनी पत्नी अजीत के घर जमीन पर बैठकर भोजन किया। रजनी ने बताया कि कई साल पहले उसका पति घर छोड़कर चला गया था। पति के घर छोड़कर चले जाने से वह अकेले ही अपने परिवार का पालन पोषण कर रही। गरीबी के तंग हालातों के चलते उसके घर में लगा बिजली कनेक्शन बिजली विभाग वाले काटकर चले गए हैं। वह अंधेरे रहने को मजबूर है। भोगांव के ग्रामीणों ने बीडीओ से राशन विक्रेता की शिकायत की बताया कि राशन विक्रेता ग्रामीणों को कई माह से राशन का वितरण नहीं कर रहा। ग्रामीणों ने गांव में जाटव पट्टों की जमीन पर अवैध कब्जों को हटवाए जाने की मांग की। गांव में तालाब बनवाए जाने के कहा। बीमार होने पर ग्रामीणों को उपचार के लिए काफी दूर जाना पड़ता है इसके लिए गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की। इसके साथ ही ग्रामीणों ने कहा गांव में शमशान न होने की वजह से वह मृतकों के दाह संस्कार जमुना किनारे करते है। उन्होंने गांव में शमशान स्थल बनाए जाने को कहा।
बीडीओ रिंकू सिंह राही ने ग्रामीणों की समस्याओं का जल्द समाधान कराए जाने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर बीडीओ रिंकू सिंह राही ने ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने गांव की समस्याओं को सुनकर
समय से निस्तारण करने के लिए प्रत्येक गांव का एक ग्रुप बनाया है। ग्रुप का नाम प्रशासन आपके लिए रखा गया है। ग्रुप में उनके अलावा ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव, पंचायत सहायक, सफाई कर्मचारी, आंगनबाड़ी, आशा के अलावा अन्य अधिकारी जुड़े हुए है। ग्रामीण गांव से सम्बंधित किसी भी समस्या को घर बैठे ग्रुप में डाले वह उस समस्या का जल्द से जल्द निराकरण कराए जाने का प्रयास
करेंगे। ग्रामीण उनकी इस पहल से काफी सन्तुष्ट दिखाई दिए। यही बीडीओ रिंकू सिंह राही ने अपने अधीनस्थों को निर्देशित करते हुए कहा कि बहुत हो गया आराम, अब होगा काम। काम के प्रति लापरवाह अधिकारी और कर्मचारियों को
किसी भी कीमत में बक्सा नहीं जाएगा। सभी अधिकारी और कर्मचारी ग्रामीणों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुनकर उनका समय पर निराकरण करना सुनिश्चित करें। रोस्टर के हिसाब से सभी अधिकारी और कर्मचारी पंचायतों में बैठकर जनसुनवाई करें। गांव में अधूरे पड़े विकास कार्यों को जल्द पूरा कराए।सरकार द्वारा संचालित सभी जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे ग्रामीणों को जानकारी दे। पात्र लाभार्थियों योजनाओं का लाभ दिलाए। गांव को साफसुथरा बनाएं रखे। इस अवसर पर एडीओ आइएसबी राकेश कर्दम, सचिव हरिपाल सिंह, प्रधान सत्यवती देवी उपस्थित रहे।