
चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र वितरित
मथुरा।कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में उप्र अधीनस्थ चयन आयोग लखनऊ के माध्यम से चयनित ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण) के पदों पर चयनित अभ्यर्थियो मे से जनपद मथुरा के लिए नियुक्त चार अभ्यर्थियो को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में गन्ना विकास एंव चीनी मिल मंत्री लक्ष्मीनारायन चौधरी, बलदेव विधायक पूरन प्रकाश, मांट विधायक राजेश चौधरी, सदस्य विधान परिषद उप्र ठा. ओमप्रकाश द्वारा चयनित अभ्यर्थियो को नियुक्ति पत्र वितरण किये गये। कार्यक्रम में सीडीओ मनीष मीना, जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र पाल भी उपस्थित रहे।