बरेली-अलीगढ़ की ओर से मथुरा आने वालों को अब मिलेगी राया के जाम से मुक्ति

 

 

सांसद हेमा मालिनी को हाईवे प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया जनवरी 2025 में बन जाएगा राया बाईपास

 

 

 

मथुरा। नए साल में अलीगढ़-बरेली की ओर से सड़क मार्ग द्वारा मथुरा आने वालों को अब राया के जाम से मुक्ति मिलने जा रही है। मथुरा बरेली नेशनल हाईवे के अंतर्गत राया बाईपास जनवरी 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा। यही नहीं मथुरा बरेली नेशनल हाईवे भी अप्रैल तक पूरा हो जाएगा। इसकी जानकारी

शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक संजय वर्मा ने सांसद हेमा मालिनी को दी।

शनिवार वृंदावन स्थित आवास पर सांसद हेमा मालिनी ने मथुरा बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग 530 बी की समीक्षा की। इस दौरान परियोजना निदेशक ने बताया कि मथुरा–बरेली पीलीभीत राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेजी के साथ काम हो रहा है। मथुरा एवं हाथरस जनपद में लगभग 60 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष कार्य अप्रैल 2025 तक पूर्ण हो जाएगा। राया बाईपास भी जनवरी 2025 तक पूर्ण हो जाएगा जिससे राया में लगने वाले जाम से हमेशा के लिए मुक्ति मिल जाएगी।

इस दौरान राजमार्ग के निर्माण की प्रगति के साथ मार्ग में बनाए जा रहे अंडरपास एवं अन्य सुविधाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों ने इस दौरान मार्ग निर्माण में आ रही बाधाओं से सांसद को अवगत कराया। इस पर हेमा मालिनी ने जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह को सभी बाधाओं के शीघ्र निस्तारण के लिए निर्देशित किया।

समीक्षा बैठक में निर्माण कंपनी पीएनसी के प्रोजेक्ट मैनेजर अमित भाटिया, कंसलटेंट रविभूषण, सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारीगण मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]