
211 परिवारों के साथ धूमधाम से मनाया दीपावली महोत्सव
मथुरा। प्रमुख सामाजिक संस्था ब्रज प्रभात सेवा संस्थान द्वारा 211 गरीब परिवारों के साथ दीपावली महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। कोसी नगर के आर्य समाज धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह चौधरी , एमएलसी ओमप्रकाश सिंह, पूर्व मंत्री रविकांत गर्ग ने मां सरस्वती के चित्रपट पर आचार्य विवेक उपाध्याय के नेतृत्व में दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेतन दास महाराज ने की।
संस्थान के अध्यक्ष कन्हैयालाल गोयल ने बताया कि इस अवसर पर नगर के 211 गरीब परिवारों को चिह्नित कर उन्हें दीपावली पूजन का सामान लक्ष्मी, गणेश, मिठाई, कपड़े आदि सभी सामान दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किशन सिंह चौधरी ने बताया कि ब्रज प्रभात सेवा संस्थान समाज हित में बेहतरीन कार्य कर सर्व समाज के लिए तत्पर रहती है। ऐसे कार्यक्रमों से आपसी प्रेम बढ़ता है। संस्थान के पदाधिकारियों ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। बीते दिनों संपन्न हुए भरतमिलाप मेले को सफल बनाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों सहित सफाईकर्मियों को सम्मानित किया गया। संचालन प्रबंधक योगेश कुमार धानोतिया ने किया। दीपावली महोत्सव कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन रौशनलाल सौंखिया, धर्मप्रकाश अग्रवाल, पंकज भार्गव, डा. बलराम, हरीश सेठ, मनीष जैन, धर्मपाल बघेल, राजपाल शर्मा, दामोदर कानूनगो, जगदीश पटवारी, अन्नू पालीवाल, तनिष्क, राजू कपड़ा वाले आदि लोग शामिल थे