ज्ञानदीप में ‘समर्पण’ ग्रन्थ का लोकार्पण

 

‘समर्पण’ ग्रन्थ ब्रज की आगामी पीढ़ी के लिए उपयोगी सिद्ध होगा- गुरुशरणानन्द जी महाराज

मथुरा।ब्रज की पावन धरा पर ब्रजसंस्कृति एवं ब्रजरज के अनन्य उपासक पद्मश्री मोहन स्वरुप भाटिया के अभिनन्दन ग्रन्थ के तृतीय एवं चतुर्थ खण्ड ‘‘समर्पण’’ का लोकार्पण करते हुए, समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में पधारे ब्रज के परम संत कार्ष्णि गुरू शरणानन्द जी महाराज ने कहा कि जिस प्रकार से तत्कालीन अंग्रेज कलेक्टर एफ. एस. ग्राउस ने ब्रज के विषय में आमजन के लिए एक उपयोगी ग्रन्थ को लिखा था। उनके कार्य को कभी भुलाया नहीं जा सकता, उसी प्रकार से मोहन स्वरुप भाटिया ने जो चार खण्ड़ों में गन्थ लिखे हैं वह भी ब्रज की आने वाली पीढ़ी के लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। उन्होंने कहा कि ‘‘समर्पण’’ ग्रन्थ में ब्रज का साहित्य कला, प्राचीन कला व गीतों को व अन्य जानकारियां संग्रहित की गयी हैं, इसका प्रकाशन भागवत कृष्ण नागिया जी के द्वारा ही सम्भव हो सका। 

उन्होंने कहा कि मैंने जितना भी साहित्य पढ़ा देश का या विदेश का मुझे ऐसा कोई ग्रन्थ अब तक नहीं मिला। भाटिया एक पत्रकार, समाजसेवी, लेखक, कवि, नाट्यकार, और शिक्षाविद बिना अंहकार के ब्रज की सेवा में लगे रहे, वह वन्दनीय है। मेरी कामना है कि वह मानसिक रूप से और स्वास्थ्य के रूप से भी हमेशा स्वस्थ्य रहें, हम इस दुर्लभ ग्रन्थ का अभिनन्दन करते हुए गौरवान्वित अनुभव कर रहे हैं। 

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद तेजवीर सिंह, मथुरा-वृन्दावन क्षेत्र के विधायक श्रीकान्त शर्मा, उ0प्र0 पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य भुवन भूषण कमल ने भी अपने-अपने विचार प्रकट किये। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रख्यात कलाकार वन्दनाश्री द्वारा ब्रज वन्दना के गायन से हुआ ‘‘तीनों लोकों से है न्यारा ब्रजधाम’’, आगरा के साहित्यकार डा0 राजीव शर्मा ने मोहन स्वरूप भाटिया के सम्बन्ध में ‘रसिया’ गायन किया। ब्रजभाषा के शीर्शस्थ कवि श्याम सुन्दर शर्मा ‘अंकिचन’ तथा राधा गोविन्द पाठक ने मोहन स्वरूप भाटिया की सेवाओं के उपलक्ष्य में काव्य-पाठ किया। 

महाराजश्री को शाल उढ़ाकर आशीष भाटिया व अक्ष भाटिया ने सम्मान किया। कला-शिक्षिका पूजा वर्मा द्वारा चित्रित महाराजश्री का भव्य चित्र उन्हें भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। ज्ञानदीप स्कूल की प्राचार्या रजनी नोटियाल ने भाटिया जी के प्रति अपने उदगार प्रकट कर महाराजश्री का आर्शीवाद प्राप्त किया। मंच पर उपस्थित कक्षा 4 के 8 वर्षीय छात्र गूगल चाइल्ड ‘‘गुरु उपाध्याय’’ ने कहा कि ‘‘भैया जी’ को अपना प्रेरणा स्रोत बताया। 

इस अवसर पर ब्रज कला केन्द्र के राष्ट्रीय महामंत्री विष्णु प्रकाश गोयल, रमन लाल शोरा वाला पब्लिक स्कूल के वीरेन्द्र गोयल, सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष दीपक गोयल, किशन चतुर्वेदी, आगरा से शिक्षाविद डॉ0 गिरधर शर्मा, दूरदर्शन केन्द्र के निदेशक सत्यब्रत सिंह, संगीताचार्य बनवारी महाराज, साहित्य विदुशी, डा0 अनीता चौधरी, पूर्णिमा अग्रवाल, सपना अग्रवाल (आगरा), अनिल यदुवंशी, हरि बल्लभ शरण रावत, पत्रकार दिलीप चतुर्वेदी, सुनील शर्मा, नवनीत शर्मा, डॉ0 दीपक गोस्वामी, प्रदीप राजपूत एडवोकेट, जितेन्द्र व्यास, दिल्ली से पूर्णिमा अग्रवाल, भाजपा नेता योगेश द्विवेदी, डॉ0 राजीव शर्मा, मैनपुरी से डॉ वीरेन्द्र कुमार चन्द्रसखी, कन्हैया लाल ‘रसिक’ आदि उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]