
रामलीला में भाग लेने वाले पात्रों को किया सम्मानित
मथुरा । सर्वोदयी ब्राह्मण विकास संस्थान द्वारा अपने कैंप कार्यालय जगन्नाथ पुरी पर संस्थान अध्यक्ष पं. सोहनलाल शर्मा की अध्यक्षता में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। संस्थान का उद्देश्य विप्र समाज के बालकों को पढ़ाई के साथ-साथ अपने धर्म की प्रति सजग रहना चाहिए और जो भी नाटक रूप में पात्र बनने का अवसर मिले उसमें जरूर भाग लेना चाहिए रामलीला में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा भगवान श्री राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न सीता कृष्ण बलदेव हनुमान जी का स्वरूप बनने वाले जिनके नाम क्रमशः से पार्थ ईशान तिलक आदित्य प्रतीक देवांश द्वारकेश बालकृष्ण एवं उनकी प्रेरणा स्रोत अनिल स्वामी को पटका माला स्मृति चिन्ह एवं गिफ्ट देकर संस्थान की पदाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समस्त बाल कलाकारों द्वारा एक-एक दोहा सुनाया और उसका हिंदी रूपांतरण भी किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से संस्थान सचिव नारायण प्रसाद शर्मा पीपी शर्मा दिवाकर आचार्य पंकज शर्मा सुरेंद्र मुकुट वाले दिलीप पांडे महेंद्र दत्त आचार्य डॉ. जमुना शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।