
सत्ता एक्सप्रेस आगामी भविष्य में छुएगा नवीन आयाम: पूज्य संत श्री रितेश्वर जी महाराज
राजनीतिक क्षेत्र में भी जनभावनाओं की आवाज बनेगा सत्ता एक्सप्रेस: सतीश पाल,
मथुरा (संवाददाता श्याम शर्मा दैनिक अयोध्या टाइम्स )पावन ब्रज नगरी में श्री बांके बिहारी लाल जी सरकार एवं राधा रानी जी सरकार की असीम अनुकंपा से आयोजित लोकप्रिय दैनिक समाचार पत्र सत्ता एक्सप्रेस के मथुरा संस्करण के विमोचन अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान केंद्र मथुरा के नंद भवन का प्रांगण देश के कई प्रांतों से आए विभिन्न समाचार पत्रों तथा इलेक्ट्रॉनिक न्यूज़ मीडिया चैनलों के प्रतिनिधिगणों की गरिमामई उपस्थिति से सुदीप्तिमान हो उठा। नंद भवन का परिसर में आयोजित राष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन के मध्य सत्ता एक्सप्रेस का मथुरा संस्करण का विमोचन, जनपद मथुरा ही नहीं बल्कि आगरा मंडल में पत्रकारिता जगत में एक नए अध्याय की इबारत लिख गया। दिनांक 16 नवंबर 2024 दिन शनिवार को पूज्य संत श्री सद्गुरु स्वामी श्री रितेश्वर जी महाराज श्री आनंद धाम आश्रम पावन वृंदावन धाम के करकमलो से दीप प्रज्वलित होते ही पूरे परिसर में श्री गिरधर गोपाल की जय, राधा रानी सरकार की जय, बांके बिहारी लाल की जय के साथ ही सत्ता एक्सप्रेस समाचार पत्र को अपने हृदय की गहराइयों से निकले प्यार आशीर्वाद और शुभकामनाओं से अभिसिंचित कर गया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे उत्तर प्रदेश ब्यूरो हेड डॉ अनूप सचान ने सत्ता एक्सप्रेस की यात्रा के बारे में उपस्थित पत्रकार बंधुओ गणमान्य नागरिकों, विभिन्न विभागों के अधिकारियों, मथुरा जनपद की बड़ी और विशेष अधिवक्ता बेंच के नवनिर्वाचित पदाधिकारीगणों जनप्रतिनिधि गणों तथा पूज्य संतों को अवगत कराते हुए बताया कि पतित पावनी मां गंगा की कल कल बहती अविरल जलधारा के समीप स्थित जनपद कानपुर से ही कुछ हिस्सा काटकर सृजित किये गये जनपद कानपुर देहात के झींझक कस्बे से पत्रकारिता क्षेत्र के आसमान में झिलमिलाते दीपों के मध्य एक छोटे से दीप की रोशनी बनकर उदीयमान हुआ सत्ता एक्सप्रेस आज पाठकों के असीम प्यार की बदौलत उत्तराखंड, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, छत्तीसगढ़ के साथ-साथ अन्यप्रांतों तथा उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में अपनी यात्रा सुचारू रूप से गतिमान रखते हुए मथुरा जनपद की पवित्र ब्रजरज को अपने अंक में समेटने के लिए मथुरा संस्करण के साथ एक सपने को साकार कर रहा है। आज का दिन पत्रकारिता जगत में बहुत अहमियत रखता है जब बृजवासियों के अभूतपूर्व स्नेह और प्यार से सर्वसहयोग से आज इस अंक को विमोचित किया जा रहा है। भविष्य में सभी के सहयोग से अपनी स्पष्ट निर्भीक और किसी भी लालच से परे रहने वाली अपनी कलम से एक ऐसा आयाम स्थापित करने जा रहा है जो पत्रकारिता क्षेत्र में एक नई इबारत लिखेगा। उक्त अवसर पर उपस्थित पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्याम सुंदर शर्मा ने अपने उद्बोधन में इस बात का स्पष्ट उल्लेख भी किया कि जिस प्रकार मथुरा के चारों ओर बने एक्सप्रेस वे में वाहन तेज गति से दौड़ते हुए अपनी मंजिल तय करते हैं, उसी प्रकार सत्ता एक्सप्रेस भी पत्रकारिता के साथ साथ राजनीति के एक्सप्रेस में भी अपनी निष्पक्ष कलम को साथ लेकर तेज गति से दौड़ेगा। पूर्व मंत्री सतीश पाल ने भी कहा कि इस पत्र में अभी तक सभी वर्ग सभी धर्म सभी क्षेत्र को भरपूर प्रतिनिधित्व दिया जाता है। आगे भविष्य में भी मथुरा संस्करण के अंकों में यहां की जनता की आवाज बनकर एक अलग स्थान बनाकर रखेगा। उपस्थित विश्व हिंदू परिषद के मथुरा ग्रामीण जिला अध्यक्ष विनोद राघव तथा महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल अग्रवाल ने भी समाचार पत्र और सत्ता एक्सप्रेस परिवार कोअपनी शुभकामनाएं ज्ञापित की। वही कार्यक्रम में अधिवक्ताओं की एक बड़ी और विशेष बेंच के रूप में स्थापित बार एसोसिएशन मथुरा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा, सचिव शिवकुमार लवानिया, उपाध्यक्ष बी पी गौतम, संयुक्त सचिव संदीप शर्मा, कोषाध्यक्ष पंकज गोला आदि ने भी समाचार पत्र को अपनी शुभकामनाएं और सहयोग देने का वादा किया। ज्ञात हो कि बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी का गठन विगत 9 नवंबर को हुआ और 14 नवंबर को सभी पदाधिकारीयों ने शपथ ग्रहण की। शपथ ग्रहण के उपरांत आयोजित प्रथम कार्यक्रम में देश के विभिन्न पत्रकारों के बीच अपने को पाकर पदाधिकारी अभिभूत हुए और कहा कि लोकतंत्र के यह दोनों स्तंभ मथुरा में एक नई इबारत लिखने वाले हैं। कार्यक्रम में उपस्थित पूज्य संत श्री मोहिनी बिहारी शरण जी महाराज पावन वृंदावन धाम ने अपना स्नेह, आशीर्वाद और शुभकामनाएं ज्ञापित करते हुए उपस्थित समस्त पत्रकारों एवं गणमान्य जन, अधिकारियों को समाचार पत्र की ओर से दी जाने वाली भेट को अपने कर कमल से सभी को निवेदित किया। कार्यक्रम में पूर्व ब्लाक प्रमुख बब्बन शर्मा ने भी अपनी शुभकामनाएं और स्नेह प्रदान करते हुए कहा कि सत्ता एक्सप्रेस का उदय और आज इस बड़े पत्रकारिता जगत में एक सूर्य की तरह चमकते हुए इसे मैंने देखा है, मैं हर पल का साक्षी रहा हूं। भविष्य में सत्ता एक्सप्रेस जन-जन की आवाज बनकर मथुरा संस्करण को साथ लेकर एक आंदोलन के रूप में स्थापित होने वाला है। कार्यक्रम में उपस्थित पूज्य संत श्री रितेश्वर जी महाराज के परम स्नेही राजू भैया ने भी अपनी शुभकामनाएं ज्ञापित की। मथुरा संस्करण का विमोचन किसी एक व्यक्ति नहीं बल्कि सर्व सहयोग से इतना विशाल रूप प्राप्त कर सका। जिसमें चाहे वह मथुरा जनपद की सत्ता एक्सप्रेस की टीम हो या विभिन्न जनपदों से आए हुए सट्टा एक्सप्रेस की टीम हर पत्रकार इस आयोजन में इस प्रकार अपने आप को समाहित कर रहा था जैसे वहीं इसका प्रधान संपादक हो। सभी ने मिलकर इस कार्यक्रम को एक ऐसे आयोजन में परिवर्तित कर दिया जिसकी छाप लोगों के दिलों से कई वर्षों तक मिटाए नहीं मिटेगी। सत्ता एक्सप्रेस के प्रधान संपादक अनुराग शुक्ला ने भविष्य में अपनी योजनाओं तथा इसके प्रकाशन हेतु बहुत शीघ्र ही प्रेस स्थापित करने के बारे में लोगों को अवगत कराया और कहा कि यदि इसी प्रकार स्नेह और सहयोग मिलता रहा तो यह अखबार पावन ब्रजभूमि की रज में इस प्रकार समाहित होकर लोगों को आनंद प्रदान करेगा कि यह लगेगा कि जैसे समाचार पत्र में लिखी हुई हर इबादत उनके अपने मन से निकली हुई बात हो। उन्होंने बताया कि समाचार पत्र की टैगलाइन भी यही है कि सच वही जो जनता पढ़े…. अपनी इसी ध्येयवाक्य पर वह आज भी कायम है और अपने इसी कार्यशैली के चलते आज पूरे देश के कई प्रदेशों, जनपदों में सत्ता एक्सप्रेस जन-जन की आवाज बन चुका है। उन्होंने राष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन और मथुरा संस्करण विमोचन के अवसर पर उपस्थित समस्त पत्रकार बंधुओ और कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपना स्नेह प्रदान करने आए आमंत्रित अतिथियों का आभार ज्ञापित किया। उक्त अवसर पर कन्हैया लाल अग्रवाल महानगर अध्यक्ष मथुरा विहिप, विनोद राघव जिलाध्यक्ष मथुरा देहात विहिप, ए के सैनी जिला उपाध्यक्ष देहात, पूर्व उप सूचना निदेशक प्रमोद कुमार, वरिष्ठ मान्यता प्राप्त पत्रकार गण संजय दीक्षित, राहुल राजपूत, आशुतोष शुक्ला के साथ-साथ मध्य प्रदेश टीम हेड अंकित जोशी तथा मध्य प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए पत्रकार बंधु कानपुर देहात से आए पीयूष दीक्षित, लखन पांडे, अनुज यादव, ऋषिकांत मिश्रा, अभय,आकाश सक्सेना, संजीव कुमार, अंबर त्रिपाठी, कन्हैया शुक्ला, विष्णु, राहुल, औरैया जनपद से रजनीकांत त्रिपाठी, अनुज मिश्रा सहित अन्य, वरिष्ठ पत्रकार कर्नाटक बेंगलुरु से आए रवि शास्त्री, राजस्थान से उपस्थित हुए रोहतास सेन, ओमप्रकाश धामानी सहित इलेक्ट्रोपैथी मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ संतोष सिंह चौहान, मनोज कुशवाहा, अरुणा शुक्ला, मधु शुक्ला, डॉ प्रमोद अग्निहोत्री, पूनम कुशवाहा सहित सैकड़ो पत्रकार उपस्थित रहे। वही पाल गडरिया धनगर समाज के विभिन्न प्रांतो से आए पदाधिकारी गण भी इस कार्यक्रम के साक्षी बने। कार्यक्रम में सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संभालते हुए मथुरा टीम के जगदीश गोकुलिया, राज ठाकुर, सारस्वत, चंद्र मोहन दीक्षित सहित अन्य पत्रकार बंधुओं ने इस कार्यक्रम में पूर्ण योगदान देकर अकल्पनीय रूप प्रदान किया और इस कार्यक्रम को अति सफल बना दिया।