
कांग्रेस अपमानजनक टिप्पणी के विरोध उतरी सड़कों पर
मथुरा । महानगर कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम बाल्मीकि के नेतृत्व मे गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में भारत रत्न डा. बीआर अंबेडकर के बारे में की गई
अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में पैदल मार्च डीगगेट स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पणा कर शुरू हुआ जो भरतपुर गेट होते हुये होलीगेट चौराहे पर संपन्न हुआ। पैदल मार्च में कड़ अन्य संगठनों ने भी भाग लिया। विक्रम वाल्मीकि ने कहा कि गृहमंत्री की आपत्तिजनक टिप्पणी निंदनीय और अक्षम्य है। यह बयान न केवल डा. अंबेडकर जी के सम्मान के प्रति अपमान है, बल्कि यह समाज में व्याप्त असमानता और अन्याय को बढ़ावा देने वाला है। प्रदेश सचिव मुकेश धनगर ने कहा कि यह टिप्पणी समाज में व्याप्त जातिवाद और असमानता को बढ़ावा देने वाली है। यह समाज के लिए खतरनाक भी है। पैदल मार्च के दौरान शिवदत्त चतुवेर्दी, लता चौहान, उमेश शर्मा, मालिक अरोड़ा, दिनेश बिंदल, जितेंद्रमणि, मोहन सिंह मनोज गौड़, अनूप गौतम, अप्रितम सक्सैना आदि मौजूद थे।