
घाटी वाले हनुमान जी पर मनाई गई हनुमान जयंती
घाटी वाले हनुमान जी मंदिर में 151 किलो पंचामृत से किया गया महाअभिषेक
मथुरा। योगीराज श्रीकृष्ण की जन्मभूमि में मंगलवार हनुमान जयंती के अवसर पर घाटी वाले हनुमानजी मंदिर में 151 किलो दूध-दही शहद, बूरा तथा गंगा-यमुना जल से महाभिषेक कराया गया। दोपहर उनका भव्य फूल बंगला तथा छप्पन भाग सहित उन्हें 1100 लड्डुओं का भोग लगाया गया। इस दौरान कोविड के नियमों का पालन वहां मौजूद सभी लोगों ने किया।
मंगलवार मथुरा हनुमान जयंती के अवसर पर घाटी वाले हनुमान जी मंदिर में श्री हनुमान जी के विग्रह का पंचामृत अभिषेक किया गया
जिसमें 51 किलो दूध 31 किलो दही 11 किलो गाय का घी 11 किलो शहर 21 किलो बूरा केसर गुलाब इत्र एवं गंगा यमुना जल द्वारा श्री हनुमान जी का पंचामृत अभिषेक महंत बलदेव प्रसाद व्यास एवं चरण सेवक सोनू पंडित व मोनू पंडित ने किया।

इसके पश्चात दोपहर नवीन वसी पोशाक धारण कराई गई एवं 1100 लड्डुओं का प्रसाद लगाया गया। साईं मंदिर में फूल बंगला एवं छप्पन भोग के दर्शन कर श्रद्धालुओं ने पुण्य कमाया।