
ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए विधायक सोमेंद्र तोमर ने दिए रुपए 25 लाख
मेरठ। दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ सोमेंद्र तोमर ने विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 के मेरठ जनपद में बढ़ते प्रकोप के कारण कोरोना पीड़ित मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति कम मात्रा में हो रही है जिसके कारण जनपद वासियों को प्राण गंवाने पढ़ रहे हैं उक्त भयानक स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए मैं चाहता हूं कि मेरी राशि से 25 लाख रुपए की धनराशि का प्रयोग तत्काल ऑक्सीजन कांस्ट्रेटरकी सुविधा उपलब्ध कराई जाए जिससे कि निजी घरों में एवं अस्पतालों में भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन सुविधा प्राप्त कर समुचित उपचार हो सके ।