पुलिस के मना करने पर नहीं मानें लोग तो कोतवाली पुलिस ने बरसाई लाठियां

 

मथुरा। शहर के राजकीय इंटर कॉलेज पर मथुरा ब्लॉक की मतगणना चल रही है। बाहर एकत्रित भीड़ बार-बार मना करने के बाद भी नहीं हटी। सामाजिक दूरी का पालन न होता देख पुलिस ने लाठियां फटकारना शुरू कर दिया। उसके बाद तो भीड़ तितर-बितर होकर गलियों में भाग खड़ी हुई।

जनपद में 10 ब्लॉकों पर रविवार को मतगणना शुरू हुई। मथुरा ब्लॉक की मतगणना शहर के राजकीय इंटर कॉलेज पर चल रही थी। सुबह से मतगणना स्थल के बाहर भीड़ एकत्रित होने लगी। इससे सामाजिक दूरी का पालन नहीं हो रहा था। कई बार पुलिसकर्मियों ने लोगों को टोका कि भीड़ मत लगाओ। पर कोई समझने के लिए तैयार नहीं। थोड़ी देर के लिए हट जाते, फिर वही भीड़ एकत्रित हो जाती। इनमें तमाशबीन के अलावा उम्मीदवारों के समर्थक भी थे। आखिरकार पुलिस ने शाम को भीड़ एकत्रित देखकर लाठियां फटकारना शुरू कर दिया। उसके बाद तो भीड़ तितर-बितर होने लगी। कोतवाली प्रभारी सूरज प्रकाश शर्मा ने बताया कि लगातार भीड़ एकत्रित होने से सामाजिक दूरी का पालन नहीं हो पा रहा था। कई बार टोकने के बाद भी समर्थक और तमाशबीन नहीं माने। इसके लिए जब लाठियां फटकारीं तो भीड़ फिर नजर नहीं आई।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]