सुबह मौत हुई, दोपहर में ग्राम प्रधान पद पर विजयी घोषित की गईं विमला

 

देवरिया ।  ( संवाददाता डॉ  रमेश यादव) विकास खण्ड भागलपुर की ग्राम पंचायत कपूरी एकौना से प्रधान पद की प्रत्याशी विमला देवी (55) की रविवार की सुबह जिला अस्पताल में मौत हो गई जबकि दोपहर में आए चुनाव परिणाम में वह विजयी रहीं। उनकी मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया।  त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत कपूरी एकौना में प्रधान का पद महिला के लिए आरक्षित था। यहां पांच महिला प्रत्याशी आशा देवी, विमला देवी, चन्दा देवी, सर्वप्रभा देवी, शोभा देवी मैदान में थीं। इस सीट पर समाजसेवी डॉ राममनोहर त्रिपाठी ने अपनी पत्नी विमला देवी को चुनाव मैदान में उतारा था। शनिवार को विमला देवी की तबीयत एकाएक खराब हो गई। उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी। आनन-फानन में परिजन व समर्थक उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भर्ती कर लिया।

 

रविवार की सुबह करीब 5 बजे उनकी स्थिति खराब होने लगी तो ऑक्सीजन दिया गया। इसके बावजूद उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ और करीब 9:30 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। उधर भागलपुर विकास खण्ड पर हो रही मतगणना में रविवार की दोपहर चुनाव परिणाम आया तो उसमें विमला देवी विजयी रहीं। उनको 556 वोट मिले जबकि इनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी सर्वप्रभा को 348 वोट प्राप्त हुआ था।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]