
ऑक्सीजन प्लांट का कार्य 20 मई तक अवश्य पूरा हो जाए : पं श्रीकांत शर्मा
मरीजों के लिए ऑक्सीजन एवम प्रबंध सुविधाओं और संसाधनों का डीएम व सीएमओ करें नियमित ऑडिट
मथुरा । ऊर्जा एवम अतिरिक्त स्रोत मंत्री पंडित श्रीकांत शर्मा बुधवार को अब जिला अस्पताल का निरीक्षण किया उन्होंने कोरोना को लेकर सरकारी व निजी अस्पतालों का आपसी समन्वय करने के लिए कहा एवम साथ ही ऑक्सीजन का प्लांट हर हाल में 20 मई तक अवश्य पूरा करने के निर्देश दिए एवम मंत्री जी ने कहा बेड, ऑक्सीजन या दवाओं के लिए भटकाने की शिकायत मिले तो प्रशासन कड़ी कार्रवाई करें एवम उन्होंने कहा सभी आपस में मरीज एवं उनके परिजनों से अच्छा व्यवहार रखें वही ऊर्जा मंत्री ने लोगों से सफाई दवाई एवं धैर्य रखने की अपील की । उनके साथ जिलाधिकारी नवनीत चहल , एस चंद शेखर क्रांति , सीएमओ एवम कोविड- नोडल अधिकारी भूदेव सिंह एवम होली गेट मण्डल भाजपा के महामंत्री एवम पार्षद विजय शर्मा , मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा आदि साथ थे