
निर्वाचित खेमचंद के स्थान पर दूसरा ले उड़ा विजय प्रमाण पत्र
बसपा कार्यकर्ताओं ने काटा हंगामा
पूर्व मंत्री के हस्तक्षेप के बाद मिला विजय संशोधित प्रमाण पत्र
मथुरा। निर्वाचन अधिकारी के उस समय बड़ी परिस्थिति पैदा हो गई जब वार्ड संख्या 31 से निर्वाचित बसपा समर्थित प्रत्याशी खेमचंद अपना प्रमाण पत्र लेने जिला अधिकारी के समक्ष पहुंचे तत्पश्चात ने उन्होंने बताया विजय प्रमाण पत्र दूसरा प्रत्याशी ले जा चुका है यह खबर बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ता में पहुंची तो हंगामा हो गया इसकी जानकारी मिलते ही पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक पंडित श्याम सुंदर शर्मा हरकत में आ गए और उन्होंने इसे लेकर जिला अधिकारी से बात की जिलाधिकारी के आदेश के बाद बसपा समर्थित प्रत्याशी खेमचंद को विजई प्रमाण पत्र संशोधित कर प्रदान किया गया बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता इंजीनियर राजकुमार शर्मा ने बताया जिला पंचायत सदस्य वार्ड 31 में मतगणना के बाद बसपा समर्थित प्रत्याशी खेमचंद को विजई घोषित किया गया था जब वे अपना विजय प्रमाण पत्र लेने चुनावअधिकारी के पास पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि विजय प्रमाण पत्र तो उनसे पीछे रहे योगेश पचहरा को दिया जा चुका है यह सुनते ही बसपा कार्यकर्ता हूं मैं रोष फैल गया और वे इसके खिलाफ आवाज बुलंद करने लगे यह खबर जैसे ही पूर्व मंत्री और वर्तमान बसपा विधायक पंडित श्याम सुंदर शर्मा को पता लगी तुरंत सक्रिय हो गए उन्होंने जिलाधिकारी नवनीत चहल से वार्ता की उन्हें बताया गया गलत जानकारी देने के चलते अन्य प्रत्याशी योगेश पचहरा निर्वाचन अधिकारी को गुमराह कर प्रमाण पत्र ले जा चुके हैं इस पर जिलाधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर से बातचीत की और योगेश पचरा को प्रमाण पत्र सहित हिरासत में लेने का आदेश दिया योगेश पचहरा लेने की बात घर से गायब हो गया है तब जिला अधिकारी द्वारा जिला पंचायत सदस्य वार्ड 31 से घोषित प्रत्याशी खेमचंद को संशोधित विजई प्रमाण पत्र प्रदान किया गया