उत्तर प्रदेश केकैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण व परिवार के 11 सदस्य समेत कोरोना संक्रमित

 

मथुरा  ( प्रवीण मिश्रा) जिले में पिछले 24 घंटे के अंतराल में बुधवार को यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण तथा उनके परिवार के 11 सदस्यों सहित अन्य लोगों की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आना लगातार जारी है
मथुरा जिले में पिछले 24 घंटे के अंतराल में यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण तथा उनके परिवार के 11 सदस्यों की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित पायी गई है। जिनमें आयकर विभाग के कर्मचारी भी शामिल है। वहीं उपचार के दौरान कोरोना से संक्रमित चार मरीजों की मौत हो चुकी है। सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण के परिवार में 11 सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव होने से हड़कंप मच गया। परिवार में चौधरी लक्ष्मी नारायण, पत्नी ममता चौधरी, बेटी, मंत्री के भाई राजवीर चौधरी, ड्राइवर सहित 11 सदस्यों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, वहीं आयकर विभाग के दफ्तर में कोरोना पहुंच गया। विभाग के 6 लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं, बड़ी तादात में संक्रमित केस सामने आए हैं तथा बुधवार को चार कोरोना संक्रमित मरीजों ने उपचार के दौरान दमतोड़ दिया है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम आने के बाद से देहात क्षेत्र में भी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव सामने आने लगे हैं। जबकि चुनाव से पहले मथुरा एवं वृंदावन में भी कोरोना के केस सर्वाधिक सामने आते थे। नोडल अधिकारी डॉक्टर भूदेव ने बताया इसमें प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण सहित परिवार के 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। परिवार के सभी लोगों को होम आइसोलेट किया गया है। वहीं कुछ मरीजों को उपचार के लिए प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में भी भर्ती कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव-गांव जाकर सैम्पल ले रही है तथा कोरोना संक्रमित सभी मरीजों को फिलहाल लोगों को होम आइसोलेट किया गया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]