एंबुलेंस का अधिक किराया वसूल करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हो : विनोद दीक्षित

जिलाधिकारी को एंबुलेंस का कराया निर्धारित करने की मांग की गयी

 

 

मथुरा। (संवाददाता  श्याम मोनू )  ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजिस्टर उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने मथुरा के जिलाधिकारी को ट्विटर व व्हाट्सएप के माध्यम से अवगत कराया है l मथुरा जनपद में इस वैश्विक महामारी कोविड-19 के अंतर्गत जो लोग बीमार पड़ रहे हैं उनको सरकारी एंबुलेंस ना मिलने की स्थिति में जब पेशेंट को हॉस्पिटल तक पहुंचाने के लिए प्राइवेट एंबुलेंस की मदद ली जा रही है l तो मथुरा में प्राइवेट एंबुलेंस वाले इसी को अवसर समझ बैठे हैं और मरीज के घर से या फिर एक हॉस्पिटल से दूसरे हॉस्पिटल तक पहुंचने के लिए बहुत अधिक रुपए वसूल कर रहे हैं और इस तरह की आए दिन शिकायतें मिल रही हैं l लेकिन आज तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है आपसे अनुरोध है कि मिनिमम दूरी के लिए एक निर्धारित शुल्क रखा जाए साथ ही अधिक दूरी के लिए किलोमीटर के हिसाब से एंबुलेंस का किराया निर्धारित किया जाना अति आवश्यक है l जिससे इस वैश्विक महामारी में उन लोगों को राहत मिल सके और जो पहले से ही बीमारी से परेशान है l ऐसे एंबुलेंस संचालकों के साथ चालकों के खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए जो इस महामारी के अंतर्गत अधिक पैसे वसूल कर रहे हैं l

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]