
स्वर्ण जयंती अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में कोरोना संक्रमितों का इलाज आज से शुरू किया गया
मथुरा में कोविड के 104 बेड और बढ़े: 20 दिन में
मथुरा/(प्रवीण मिश्रा)जनपद में सोमवार से एक कोविड हॉस्पिटल शुरू हो गया। ऑक्सीजन युक्त 104 बेड के इस अस्पताल में आज से कोविड मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया। इससे पहले रविवार को जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल और नगर आयुक्त अनुनय झा ने अस्पताल पहुंच कर सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। स्वर्ण जयंती अस्पताल शुरू होने से जनपद में बेड की कमी पर काफी हद तक लगाम लग सकेगी।
5 कोविड अस्पताल थे संचालित
स्वर्ण जयंती अस्पताल शुरू होने से पूर्व जनपद में 5 कोविड हॉस्पिटल संचालित थे। जिला अस्पताल, केडी मेडिकल कॉलेज, केएम मेडिकल कॉलेज, राम कृष्ण मिशन और नयति सुपर स्पेशलिटी मेडिसिटी। इन अस्पतालों में करीब 1100 बेड थे। लेकिन अचानक कोविड मरीजों की संख्या बढ़ने पर यहां बेड की समस्या आने लगी थी। जिसके बाद अधिकारियों ने स्वर्ण जयंती अस्पताल को कोविड हॉस्पिटल बनाने का निर्णय लिया और करीब 20 दिन की मेहनत के बाद स्वर्ण जयंती अस्पताल को शुरू करा दिया।
रिफायनरी ने की मदद
रिफायनरी नगर के समीप स्थित स्वर्ण जयंती अस्पताल को शुरू कराने में जहां अधिकारियों की मेहनत रही, वहीं रिफायनरी की मदद का भी अहम रोल रहा है। रिफायनरी ने यहां ऑक्सीजन सिलेंडर ही केवल उपलब्ध नहीं कराए, बल्कि वह सभी संसाधन उपलब्ध कराए जिनकी आवश्यकता थी।