
छाता पुलिस ने कार सहित दबोचे तीन अंतर्राज्यीय बदमाश, केबिनेट मंत्री की गैस एजेंसी के कर्मचारी से लूट करने वाला अपराधी शामिल तीन बदमाशों में
मथुरा। थाना छाता पुलिस ने तीन अंतर्राज्यीय बदमाशों को बीतीरात छाता शेरगढ़ रोड से कार सहित अरेस्ट किया है। इन्ही बदमाशों ने विगम माह सदर बाजार क्षेत्र में केबिनेट मंत्री की गैस एजेंसी के कर्मी से लूटपाट की थी। इनके कब्जे से पुलिस ने चोरी की कार, पिस्टल तमंचा और नगदी भी बरामद की है, आरोपितों की पुलिस ने ऑनलाइन अदालत में पेशी की है।
सोमवार की रात थाना प्रभारी निरीक्षक छाता रवि त्यागी, उप निरीक्षक रिंकू कुमार, अमित भाटी पुलिस टीम के साथ वांछितों की तलाश में भ्रमण पर थे। रात को छाता-शेरगढ़ रोड पर चमड़ा फैक्ट्री के समीप से कार सवार तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर पकड़े गये बदमाशों ने अपने नाम राहुल ठाकुर निवासी जाटौली, चिकसाना, भरतपुर, अर्जुन निवासी नौगाया, चिकसाना भरतपुर व युवराज निवासी रारह, उद्योगनगर, भरतपुर बताया। इनके कब्जे से पुलिस ने एक चोरी की कार, सदरबाजार मथुरा क्षेत्र से मंत्री की गैस एजेंसी कर्मी से लूटी गयी नकदी में से सात हजार रुपये, एक देसी पिस्टल, तमंचा, कारतूस बरामद किये। एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि पकड़े गये तीनों राजस्थान के शातिर बदमाश हैं। इन्होंने राजस्थान व मथुरा आदि में चोरी-लूट की घटना की हैं। पिछले माह भरतपुर में कई घटनाओं को अजाम दिया।