
उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री पं श्री कांत शर्मा पहुंचे मेरठ, उन्होंने भाजपा जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ की बैठक
मेरठ। जिले में बेकाबू कोरोना संक्रमण के बीच बिगड़ी अव्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए आज मेरठ जिले के प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा मेरठ पहुंचे। सर्किट हाउस में उन्होंने भाजपा जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में भाजपा जनप्रतिनिधियों के सब्र का बांध टूट गया। उन्होंने अधिकारियों और अस्पतालों पर मनमानी का आरोप लगाया। भाजपा जनप्रतिनिधियों ने कहा कि न तो अधिकारी उनका फोन उठाते हैं और न अस्पताल प्रबंधन उनकी बातों को तवज्जों देते हैं। प्रभारी मंत्री ने भाजपा जनप्रतिनिधियों को आश्वासन देते हुए शांत किया। प्रभारी मंत्री ने कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण भी किया।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों की सुनवाई करने और शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए। इसी के साथ किसी भी मरीज को कोई परेशानी ना होने के निर्देश दिए गए।
बैठक में जहां डीएम के बालाजी और मेडिकल के प्रिंसिपल डॉ0 ज्ञानेंद्र कुमार व कोविड वार्ड के प्रभारी डॉ0 धीरज बालियान सहित सीएमओ डॉ0 अखिलेश मोहन मौजूद रहे। वहीं, भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल,राज्यसभा सांसद कांता कर्दम, एमएलसी डॉक्टर सरोजनी अग्रवाल,एमएलसी अश्वनी त्यागी,किठौर विधायक सत्यवीर त्यागी,दक्षिण विधायक सोमेंद्र तोमर आदि मौजूद रहे।