
अक्षय तृतीया व भगवान परशुराम जी के जनमोत्स्व पर भगवा हिन्द वाहिनी द्वारा ब्राह्मणों को कराया भोजन*
मथुरा: भगवा हिन्द वाहिनी के संस्थापक हिन्दू सम्राट पण्डित विशाल मिश्रा व निजीसलाहकार डॉ. विजय मिश्रा जी के सहयोग से अक्षय तृतीया व भगवान परशुराम के जनमोत्स्व के अवसर ब्राहम्णो को भोजन कराया व दक्षिणा देकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया!संस्थापक हिंदू सम्राट पंडित विशाल मिश्रा व निजीसलाहकार डॉ. विजय मिश्रा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी पदाधिकारियों का मनोबल बढ़ाया और सभी का उत्साहवर्धन किया!