
विप्र समाज द्वारा हवन यज्ञ कर मनाई गई भगवान परशुराम जयंती
समाज के लोगों ने भगवान परशुराम को नमन कर कोरोना वायरस की वैश्विक बीमारी से निजात दिलाने की कामना की।
मथुरा । कोसीकलां में राधामाधव मंदिर के समीप देवस्थान में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भगवान परशुराम की जयंती मनाई गई। ब्राह्मण समाज के लोगों ने परशुराम के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। सत्यप्रकाश शर्मा, ने बताया कोविड़ 19 को देखते हुए बहुत सूक्ष्म रूप में जयंती मनाई गई है वही पूर्व अध्यक्ष सुभाष चंद शर्मा,ने जानकारी देते हुए बताया भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर हवन पूजा पाठ कराया गया और भगवान से उस महामारी से निजात दिलाने की प्रार्थना की गई भगवत पुजारी, विजय शर्मा,कपिल शर्मा एडवोकेट जग्गो शर्मा, राजेंद्र प्रसाद, देवदत्त, श्याममोहन शर्मा, हरी गोिंद, पूर्व सभासद शशिभूषण तिवारी, अशोक आढती, दीनबंधु शर्मा ने कहा कि सभी भगवान परशुराम के जीवन से प्रेरणा लें