पुष्टिमार्गीय संप्रदाय के मंदिर ठाकुर द्वारकाधीश में मनाया गया अक्षय तृतीया का पर्व

मथुरा/ (आरती शर्मा)पुष्टिमार्गीय संप्रदाय के मंदिर  ठाकुर द्वारकाधीश में मनाया गया अक्षय तृतीया का पर्व मंदिर  के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि पुष्टिमार्गीय संप्रदाय में तिथि घड़ी पल और नक्षत्र के हि साब से ठाकुर जी की सेवा का क्रम चलता है और इस सभी क्रम का निर्धारण मंदिर के गोस्वामी श्री श्री 108 श्री बृजेश कुमार जी महाराज तृतीय पीठाधीश्वर जी के आदेशानुसार व मंदिर  के गोस्वामी वागीश कुमार जी महाराज कांकरोली युवराज जी के निर्देशानुसार सभी कार्यक्रमों का निर्धारण होता है और इसी के तहत आज ठाकुर जी को चंदन धराया गया और शुराही व पंखा धराया गया ठाकुर जी को शीतलता प्रदान करने हेतु गुलाब जल धराया  गया और आज के दिन से प्रारंभ होगा सभी ठंडक पहुंचाने वाली वस्तुओं का सेवन मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि जो कभी भी  क्षय न   हो उसे अक्षय कहते हैं और अक्षय तृतीया के दिन किया हुआ दान बहुत ही लाभकारी होता है और आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है परंतु इस महामारी की वजह से मंदिर में ठाकुर जी के दर्शन भक्तों के लिए नहीं हो पा रहे हैं ठाकुर जी को चंदन प्रसाद मंदिर के मुखिया सुधीर कुमार ने धराया और इस अवसर पर मुखिया राजीव कुमार झा पटिया त्रिलोकीनाथ अधिकारी लछमण प्रसाद पाठक रोकडिया सत्यनारायण शर्मा अजय भट्ट कन्हैया लाल जीतू आदि सभी उपस्थितमथुरा/ (आरती शर्मा)पुष्टिमार्गीय संप्रदाय के मंदिर ठाकुर द्वारकाधीश में मनाया गया अक्षय तृतीया का पर्व मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि पुष्टिमार्गीय संप्रदाय में तिथि घड़ी पल और नक्षत्र के हि साब से ठाकुर जी की सेवा का क्रम चलता है और इस सभी क्रम का निर्धारण मंदिर के गोस्वामी श्री श्री 108 श्री बृजेश कुमार जी महाराज तृतीय पीठाधीश्वर जी के आदेशानुसार व मंदिर के गोस्वामी वागीश कुमार जी महाराज कांकरोली युवराज जी के निर्देशानुसार सभी कार्यक्रमों का निर्धारण होता है और इसी के तहत आज ठाकुर जी को चंदन धराया गया और शुराही व पंखा धराया गया ठाकुर जी को शीतलता प्रदान करने हेतु गुलाब जल धराया गया और आज के दिन से प्रारंभ होगा सभी ठंडक पहुंचाने वाली वस्तुओं का सेवन मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि जो कभी भी क्षय न हो उसे अक्षय कहते हैं और अक्षय तृतीया के दिन किया हुआ दान बहुत ही लाभकारी होता है और आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है परंतु इस महामारी की वजह से मंदिर में ठाकुर जी के दर्शन भक्तों के लिए नहीं हो पा रहे हैं ठाकुर जी को चंदन प्रसाद मंदिर के मुखिया सुधीर कुमार ने धराया और इस अवसर पर मुखिया राजीव कुमार झा पटिया त्रिलोकीनाथ अधिकारी लछमण प्रसाद पाठक रोकडिया सत्यनारायण शर्मा अजय भट्ट कन्हैया लाल जीतू आदि सभी उपस्थित

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]