
जिला पंचायत अध्यक्ष सर क्यूलिजम वादी दल का होगा : श्याम
मथुरा। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव हेतु की जा रही खेमे बंदी के बीच जनपद की राजनीति के चाणक्य कहीं जाने वाले पूर्व मंत्री और विधायक श्याम सुंदर शर्मा सोमवार फिर सामने आए और जिला पंचायत अध्यक्ष को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच कहा जिला पंचायत अध्यक्ष सर क्यूबिज्म वादी दल का होगा पूर्व मंत्री में जवाब में कहा बहुजन समाज पार्टी में कुछ लोगों ने की चर्चा उड़ा रहे जो कि 100प्रतिशत असत्य है इसका सच से दूर-दूर का नाता नहीं है। जब उनसे पूछा गया चर्चाएं चल रही है भारतीय जनता पार्टी व लोकदल मिलकर भारतीय जनता पार्टी का जिला अध्यक्ष बना सकते हैं तो पूर्व मंत्री ने कहा मैं आपसे पूछता हूं कि जिन दलों के सदस्य पानी पी पीकर भारतीय जनता पार्टी को पूछते हुए जीत कर आए, उन्होंने जनता का निर्णय स्वीकार किया है क्या? अभी भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर ऐसा कर सकते हैं मेरा दिल से माना है कि लोकतंत्र में अभी बहुत जगह बाकी है भारतीय जनता पार्टी का ठासरा है देश की कई विधानसभाओं में उन्होंने धनबल बाहुबल और सरकार की ताकत के साथ जनता के मस्से चुनी हुई सरकारों के स्थान पर अपनी सरकार बनाई यह ब्रज है और ब्रिज के लोग हमेशा लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं हमेशा ईमानदारी के साथ अपना निर्णय देते हैं और कोई उसे बदलने की कोशिश करता है तो उसे धरातल में ले जाते हैं मैं समझता हूं कोई भी सर्कुलर वादी दल ऐसा करने को तैयार नहीं हुआ जब उनसे हाथरस में पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय की पत्नी के भाजपा में शामिल होकर जिला पंचायत अध्यक्ष उम्मीदवारी पर बात की गई तो उन्होंने कहा हाथरस और मथुरा में बड़ा अंतर है उस परिवार के कई लोग वैदेही भाजपा में शामिल हो चुके थे मथुरा को हाथरस की तरह देखना नहीं चाहिए उन्होंने कहा ईश्वर अल्लाह जिला पंचायत अध्यक्ष सर क्यक्ययूलिजम बादी दल का हुआ ऐसी दलों में बहुजन समाज पार्टी सबसे बड़े दल के रूप में उभर कर आई है जनता ने उसे विश्वास किया है हम बहुमत से कुछ ही दूर हैं जबकि अन्य दल बहुमत से काफी पीछे हैं यहां अभी लोकतंत्र जिंदा है उन्होंने कहा जो लोग भ्रम फैलाकर खेल करना चाहते हैं विधवा सपना बनकर रह जाएंगे।