
पत्रकार सुरक्षा आयोग का गठन हो: उपमन्यु
मथुरा।माना जाता है कि देश चार स्तम्भों पर खडा है, जिसमें पहला स्तम्भ विधायिका, दूसरा कार्यपालिका, तीसरा न्यायपालिका और चौथा स्तम्भ मीडिया को माना जाता है। वर्तमान समय में देश के चौथे स्तम्भ की हालत जर्जर चल रही है। जी हा इन पत्रकारो पे हमले तेज़ हुए है
उत्तर प्रदेश 2 दिन पूर्व फिरोजाबाद में पत्रकार पे हमला उसके बाद सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज में देखने को मिला
लगातार हो रहे पत्रकारो पे कहीे ना कही हमले हो ही रहे है और
बताया जा रहा है की
एक ताज़ा मामला मथुरा का है जहा पत्रकार हेमंत कटारा जो की news इंडिया1 जो ध्रुव घाट पर बने शमशान घाट पर
न्यूज़ कवर करने गए थे उसी दरमियान वहां मौजूद दबंगों ने उन पर हमला कर दिया और उनका फोन छिना झपटी कर लिया और पत्रकार को झड़प में अंदरूनी चोटें भी आयी है
इस मामले को ले कर के ब्रज के पत्रकारो में भारी रोस पैदा कर दिया है साथ ही पत्रकार पे हमले की शिकायत पत्रकार संगठनों ने एक साथ मिल कर के इसकी शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और कोतवाली में की है जल्द से जल्द दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए
एनयूजेआई के राष्ट्रीय सचिव एवं उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट
और
उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन आईजेयू मथुरा इकाई के अध्यक्ष नरेन्द्र भारद्वाज
ने कहा
भविष्य में इस तरह की मामलों पर रोक लगे अन्यथा पूरी टीम नगर में धरना देगी वही मथुरा में ध्रुव घाट शमशान पर पत्रकार हेमंत कटारे के साथ कवरेज करते समय कुछ लोगों द्वारा अभद्रता और मारपीट को लेकर पत्रकारों में रोष व्याप्त है इसे लेकर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष पंडित कमलकांत उपमन्यु ने रोष व्यक्त करते हुए कहा है कि पत्रकारों पर इस प्रकार की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने शासन से पत्रकारों के साथ हो रही घटनाओं को रोके जाने हेतु पत्रकार सुरक्षा आयोग गठन किए जाने की मांग की है एवम पुलिस प्रशासन से पत्रकार के साथ की गई मारपीट करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है उन्होंने कहा है कि अगर इस प्रकार की घटनाओं को शीघ्र नहीं रोका गया तो जनपद के पत्रकार इसके खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते हुए सड़कों पर उतर कर इसका विरोध करेंगे इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार गजेंद्र चौधरी ,मधुसूदन शर्मा, धर्मेंद्र चतुर्वेदी, सुमित गोस्वामी, विजय आर्य, प्रकाश सैनी, श्याम शर्मा, प्रवीण मिश्रा, रजत शर्मा, आदि उपस्थित थे