
मथुरा में धूमधाम से मनाई गई नृसिंह जयंती
मथुरा। मथुरा छोका पाड़ा स्थित नरसिंह जी मंदिर में नरसिंह जयंती के अवसर पर ठाकुर जी का पंचामृत अभिषेक किया गया एवं ठाकुर जी के नवीन वस्त्र धारण कराए गए नरसिंह भगवान की सेवा करते भाजपा होली गेट मंडल के मंत्री नितिन चतुर्वेदी।