रिफाइनरी के पाइप लाइन से बुधवार रात कई हजार लीटर हुआ तेल चोरी

मथुरा:( प्रवीण मिश्रा)रिफाइनरी से जालंधर के लिए जा रही पेट्रोलियम पदार्थों की पाइप लाइन में सेंध लगाकर कई हजार लीटर तेल चुरा लिया गया। थाना छाता क्षेत्र के गांव रनवारी में हुई चोरी की घटना की रिपोर्ट रिफाइनरी के पाइप लाइन प्रशासन ने बुधवार रात दर्ज कराई। इसमें कई हजार लीटर तेल चोरी होना बताया गया है।

रिफाइनरी की पाइप लाइन जालंधर के लिए जा रही है। इसमें सोमवार रात 12.50 मिनट पर कंट्रोल रूम में तेल का प्रेशर डाउन हुआ। उस समय पाइप लाइन में डीजल की आपूर्ति की जा रही थी। पाइप लाइन का भी शट डाउन लिया गया था। पाइप लाइन डिपार्टमेंट के चीफ मैनेजर श्रीश चंद वर्मा ने बताय, प्रेशर डाउन होने पर पाइप लाइन की जांच की गई। जांच में छटीकरा-छाता के बीच पाइप लाइन में सेंध लगाने की लोकेशन मिली। इस पर पूरी पाइप लाइन को देखा गया। गांव रनवारी के जंगल में एक स्थान पर पाइप लाइन में वाल्व लगा मिला। इससे तेल की चोरी की गई थी। वाल्व को बंद कर पाइप लाइन को ठीक कर दिया गया और इस संबंध में थाना छाता में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है। उन्होंने बताया कि अभी यह नहीं कहा जा सकता कि कितना तेल चोरी हुआ है। इसकी माप की जा रही है। माप होने के बाद ही तेल चोरी की मात्रा का पता चल पाएगा। लेकिन कई हजार लीटर तेल चोरी होने का अनुमान है। थाना छाता इंस्पेक्टर रवि त्यागी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर तेल चोरी करने वालों की जानकारी की जा रही है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]