
महानगर कांग्रेस कमेटी ने स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी के छवि चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की
मथुरा। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार संचार क्रांति के जनक भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी की 30वी पुण्यतिथि के मौके पर उमेश शर्मा एडवोकेट अध्यक्ष महानगर कांग्रेस कमेटी मथुरा के नेतृत्व में covid-19 के नियमों का पालन करते हुए एंबुलेंस चालकों एवं आमजन को भोजन के पैकेट एवं मास्क वितरण किए गए तत्पश्चात होली गेट स्थित महानगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी के छवि चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष उमेश शर्मा ने बताया कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री हम सबके प्रिय नेता भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी की 30वी पुण्यतिथि के मौके पर कोरोना महामारी की दूसरी लहर में जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद की जा रही है पूर्व की भांति महामारी से परेशान जनता के जानमाल की सुरक्षा एवं अन्य जरूरी राहत सामग्रियों की मदद हेतु कांग्रेस पार्टी तत्पर तैयार है आगे कहा कि श्री राजीव गांधी जी ने करोड़ों युवाओं को वोट डालने का अधिकार दिलाया 21 वर्ष की आयु को घटाकर 18 वर्ष की आयु में वोट डालने का अधिकार दिलाया गांधीजी संचार क्रांति के जनक भी थे एवं उन्होंने अपने शासनकाल में पंचायती राज व्यवस्था को भी बहुत मजबूत किया सभी कांग्रेसियों ने संकल्प लिया कि राजीव गांधी जी के पद चिन्हों पर चलकर कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस जनों में सर्वश्री मुकेश धनगर प्रदेश सचिव विनोद शर्मा कीर्ति कुमार कौशिक विक्रम बाल्मीकि ठाकुर बिहारी लाल दीपक वर्मा राहुल अरोरा विपुल पाठक अभिलाष सक्सेना गौरव सिंह श्याम दुबे शत्रुघ्न शर्मा अश्वनी कुमार सिंह आसिफ कुरेशी बंटी सिद्धकी अनिल शर्मा सुनील शर्मा मो मुन्ना आदि कांग्रेस जनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की