
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ ने सौंपा बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन
मथुरा। विगत एक दिन पूर्व पटल सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी, गोवर्धन द्वारा शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघठन जिलाध्यक्ष से फोन पर की गई अभद्रता के विषय मे जिला संगठन ने प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री जमुना प्रसाद सुमन को एक ज्ञापन सौंपा एवं विषयक पर संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही कराने के लिए आग्रह किया, जिस पर प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री सुमन द्वारा आश्वासन दिया गया कि प्रकरण को संज्ञान में जल्द लिया जाएगा एवं दोषी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी !
आज इस वार्ता के दौरान जिला कार्यकारिणी से जिला संरक्षक सोनी मित्तल जिला मंत्री गिरधर गोपाल शर्मा, जिला उपाध्यक्ष रवि मल्होत्रा, जिला सचिव श्रीमती सुरुचि वाजपेयी, जिला कोषाध्यक्ष शाहजेब खान, जिला प्रवक्ता विभु शर्मा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम शंकर सारस्वत, दीपक कुमार आदि उपस्थित रहे