
छात्रों के लिए गुड न्यूज! NCC को अब वैकल्पिक विषय के रूप में चुन सकेंगे स्टूडेंट्स
दिल्ली ।(प्रवीण मिश्रा) केंद्र सरकार ने दी NCC को ऑप्शनल विषय के तौर पर चुनने की अनुमतिUP एनसीसी यूनिटों ने भी दी NCC की शुरुआत करने की जानकारी
केंद्र सरकार ने एनसीसी यानी नेशनल कैडेट कॉर्प्स (NCC) को प्रोत्साहन देते हुए, एनसीसी को ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में शामिल करने की मंजूरी दे दी है. ऐसे में उत्तर प्रदेश राज्य और उसके निजी स्कूलों के लिए भी एक अच्छी खबर सामने आई है. जिसकी जानकारी, लखनऊ के डिफेंस विंग ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए दी. वहीं डिफेंस जनसंपर्क अधिकारी, शांतनु सिंह ने बताया कि कॉलेज व विश्वविद्यालय में पढ़ रहे विद्यार्थियों को अनुशासित बनाने और उनमें देशभक्ति की भावना पैदा करने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है.
जिसके चलते एनसीसी निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ की एनसीसी यूनिटों के कमांडिंग अफसर द्वारा, सभी विद्यालयों और टेक्निकल संस्थानों के कुलपतियों से एनसीसी की शुरुआत करने के लिए विस्तृत रूप से जानकारी प्रेजेंटेशन और ब्रीफिंग के जरिए दी जा रही है और जल्द ही कई विश्वविद्यालय 2021-22 पाठ्यक्रम में एनसीसी को एक वैकल्पिक विषय के रूप में सम्मिलित कर सकते हैं.
डिफेंस पब्लिक रिलेशनशिप ऑफिसर शांतनु सिंह ने यह भी बताया कि जो छात्र एनसीसी कैडेट के रूप में दाखिला लेंगे वह एनसीसी प्रशिक्षण के लिए क्रेडिट बी और सी प्रमाण पत्र के अलावा शैक्षणिक क्रेडिट प्राप्त करेंगे और कई केंद्रीय और राज्य सरकार की योजनाओं के तहत प्रदान की जाने वाली रोजगार सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे. वहीं, जारी की गई प्रेस रिलीज में बताया गया कि केंद्र सरकार ने हाल ही में पूर्ण स्व-वित्तपोषित योजना के तहत एनसीसी में 4 हजार जूनियर डिवीजन विंग रिक्तियों को आवंटित किया है. यह कदम कई स्कूलों की लंबित होने के बाद उठाया गया है. रिक्तियों के कारण एनसीसी शुरू नहीं किया जा सकता था. लेकिन, अब इस योजना के तहत बड़े पैमाने पर छात्रों को लाभ मिलेगा.
जारी प्रेस रिलीज में यह भी बताया गया कि, कैडेटों को बुनियादी सैन्य ट्रेनिंग, सामाजिक सेवा और सामुदायिक विकास गतिविधियों में भाग लेने के साथ, राष्ट्रीय स्तर पर शिविर ट्रैक, पर्वतारोहण पाठ्यक्रम, नेतृत्व विकास कैप्सूल में भाग लेने का भी अवसर मिलेगा. उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय के अपर महानिदेशक, मेजर जनरल राकेश राणा ने बताया कि, जो स्कूल पूरी तरह से स्व-वित्तपोषित योजनाओं में आउट ऑफ टर्न आवंटन के इच्छुक हैं, वह निकटतम एनसीसी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं और इसका लाभ उठा सकते हैं.