अखिल भारतीय समता फाउंडेशन द्वारा गौतम बुद्ध जन्मोत्सव मनाया गया

मथुरा। अखिल भारतीय समता फाउंडेशन जनपद मथुरा द्वारा केंद्र व राज्य की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ 205 वे दिन जारी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन स्थल कृष्णा नगर बिजली घर मथुरा पर अध्यक्ष लुकेश कुमार राही के नेतृत्व में महामानव करुणा के सागर मानवता के अग्रदूत तथागत गौतम बुद्ध के 2665 जन्मोत्सव ज्ञान दिवस एवं परिनिर्वाण दिवस पर पुष्पांजलि सभा का आयोजन प्रातः 11:00 बजे किया गया पुष्पांजलि सभा में सर्वप्रथम तिरत्न पंचशील एवं बुद्ध वंदना के पश्चात महामानव के जीवन संदेश पर प्रकाश डाला गया सभा में मुख्य रूप से लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के जिलाध्यक्ष रमेश सैनी जी एवं प्रमुख समाजसेवी हरिओम प्रधान व पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रामबाबू वर्मा ने पुष्प अर्पित कर तथागत गौतम बुद्ध की शिक्षाओं को महामारी के इस दौर में सारी समस्याओं के निदान हेतु आवश्यक बताते हुए उनके अनुसरण का आह्वान किया इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष लुकेश कुमार राही रे वर्तमान परिपेक्ष में तथागत गौतम बुद्ध के द्वारा बताए गए मध्यम मार्ग का उल्लेख करते हुए कहा वर्तमान में महंगाई महामारी भ्रष्टाचार अनीति जैसी समस्याओं से निदान मध्यम वर्ग के द्वारा हो सकता है और मैत्री करुणा सील को अपनाते हुए संसार में शांति सारे भाव समानता आपसी भाईचारा युक्त समाज की स्थापना की जा सकती है ।
साथ ही किसान संगठनों के आह्वान पर काले कृषि कानून के विरोध में आयोजित काले दिवस का हाथों में काले कपड़ा लेकर प्रतीकात्मक समर्थन कर आंदोलन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर समस्त वक्ताओं ने संयम के साथ वर्तमान परिस्थितियों के सामना करने का भी संकल्प लिया पुष्पांजलि सभा मे रमेश सैनी , राम बाबू वर्मा ,चित्रसेन मौर्य , हरिओम प्रधान , प्रमोद विद्यार्थी नरेश कुमार , ठाकुर हर स्वरूप सिंह , इंजीनियरिंग अतर सिंह ,किसान नेता धनीराम ,इमरान खान साबिर मिस्त्री ,सौदान विजय कुमार ,राजाराम बृजलाल कामरेड ,हर रोज चौधरी ,भारत चंदेल ,आदि उपस्थित रहे ।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]